ETV Bharat / state

बस्तर के आदिवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, 4 अक्टूबर को सीएम का बीजापुर और दंतेवाड़ा दौरा - CM visit to Bastar - CM VISIT TO BASTAR

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को बस्तर दौरे पर रहेंगे. बस्तर दौरे पर सीएम साय दंतेवाड़ा और बीजापुर का दौरा करेंगे. सीएम का ये दौरा काफी अहम है. साय बस्तर दौरे पर जनता को विकास की बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

CM visit to Bastar
4 अक्टूबर को सीएम का बस्तर दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 10:44 PM IST

बस्तर: कल मुख्यमंत्री साय बीजापुर और दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे सीएम साय हेलीकॉप्टर से बीजापुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे. सीएम यहां युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. नक्सल प्रभावित परिवारों से भी सीएम के मिलने का प्रोग्राम है. नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सीएम रोजगार देंगे. इसके साथ ही तेंदूपत्ता बोनस का भी वितरण सीएम करेंगे. बीजापुर के बाद वो दंतेवाड़ा पुलिस लाइन पहुंचेंगे. दंतेवाड़ा में सीएम साय बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेंगे. मां की पूजा अर्चना करेंगे. दंतेवाड़ा को विकास की बड़ी सौगात भी कल सीएम देने वाले हैं.

बस्तर को सीएम की बड़ी सौगात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि सीएम का यह दौरान दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे विकास कार्यों को देखने और उनकी समीक्षा करने के उद्देश्य से रखा गया है. इसके साथ ही सीएम बस्तर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण और लोकार्पण भी करेंगे. बस्तर के विकास के लिए साय सरकार 167 करोड़ 21 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी कल करने वाली है.

4 अक्टूबर को सीएम का बस्तर दौरा (ETV Bharat)

बस्तर को मिलने वाली सौगात

  • दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा में 100 सीटर छात्रावास भवन के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
  • दन्तेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 99.000 लाख की लागत से होगा.
  • बूढ़ा तालाब बारसूर में सौंदर्यीकरण का काम 4 लाख 53 हजार की लागत से किया जाएगा.
  • शंखनी और डंकीनी नदी तट पर घाट निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
  • दुगेली में एनीकट के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
  • पालनार में 100 सीटर आदिवासी पो. मै. कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य होगा.
  • जावंगा में स्वीमिंग पूल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी.

विकास से खत्म होगा 2026 तक नक्सलवाद: इन तमाम विकास कार्यों को साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी सीएम के हाथों होगा. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम के आगमन को लेकर बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. साय की सरकार बनने के बाद से बस्तर में विकास के कामों में तेजी आई है. बीजेपी ने वादा किया है कि बस्तर से 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा.

सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन - Naxal Encounter in Sukma
नक्सलवाद के खिलाफ विकास बनेगा बड़ा हथियार, फोर्स के साथ जिला प्रशासन चला रहा अभियान - Civic Action Program
नक्सल खात्मे की अंतिम तारीख की ओर बढ़ रहे कदम, 2024 में मिली निर्णायक बढ़त: बस्तर IG - Naxalism End Deadline

बस्तर: कल मुख्यमंत्री साय बीजापुर और दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे सीएम साय हेलीकॉप्टर से बीजापुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे. सीएम यहां युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. नक्सल प्रभावित परिवारों से भी सीएम के मिलने का प्रोग्राम है. नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सीएम रोजगार देंगे. इसके साथ ही तेंदूपत्ता बोनस का भी वितरण सीएम करेंगे. बीजापुर के बाद वो दंतेवाड़ा पुलिस लाइन पहुंचेंगे. दंतेवाड़ा में सीएम साय बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेंगे. मां की पूजा अर्चना करेंगे. दंतेवाड़ा को विकास की बड़ी सौगात भी कल सीएम देने वाले हैं.

बस्तर को सीएम की बड़ी सौगात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि सीएम का यह दौरान दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे विकास कार्यों को देखने और उनकी समीक्षा करने के उद्देश्य से रखा गया है. इसके साथ ही सीएम बस्तर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण और लोकार्पण भी करेंगे. बस्तर के विकास के लिए साय सरकार 167 करोड़ 21 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी कल करने वाली है.

4 अक्टूबर को सीएम का बस्तर दौरा (ETV Bharat)

बस्तर को मिलने वाली सौगात

  • दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा में 100 सीटर छात्रावास भवन के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
  • दन्तेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 99.000 लाख की लागत से होगा.
  • बूढ़ा तालाब बारसूर में सौंदर्यीकरण का काम 4 लाख 53 हजार की लागत से किया जाएगा.
  • शंखनी और डंकीनी नदी तट पर घाट निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
  • दुगेली में एनीकट के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
  • पालनार में 100 सीटर आदिवासी पो. मै. कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य होगा.
  • जावंगा में स्वीमिंग पूल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी.

विकास से खत्म होगा 2026 तक नक्सलवाद: इन तमाम विकास कार्यों को साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी सीएम के हाथों होगा. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम के आगमन को लेकर बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. साय की सरकार बनने के बाद से बस्तर में विकास के कामों में तेजी आई है. बीजेपी ने वादा किया है कि बस्तर से 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा.

सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन - Naxal Encounter in Sukma
नक्सलवाद के खिलाफ विकास बनेगा बड़ा हथियार, फोर्स के साथ जिला प्रशासन चला रहा अभियान - Civic Action Program
नक्सल खात्मे की अंतिम तारीख की ओर बढ़ रहे कदम, 2024 में मिली निर्णायक बढ़त: बस्तर IG - Naxalism End Deadline
Last Updated : Oct 3, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.