ETV Bharat / state

NDMC के साइंस पार्क में पेड़ बन रहे रोड़ा, प्रारंभिक डिजाइन में होगा बदलाव - NDMC SCIENCE PARK

दिल्ली के एनडीएमसी इलाके में विज्ञान पार्क बनाने की योजना में यहां के पेड़ बाधा बन रहे हैं. जिसको देखते हुए एनडीएमसी ने विज्ञान पार्क बनाने की योजना में बदलाव किया है.

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तुगलक क्रीसेंट में स्कूली बच्चों के लिए एक विज्ञान पार्क बनाने जा रहा है. इस पार्क में पेड़ रुकावट बन गए हैं. इससे निपटने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने योजना के प्रारंभिक डिजाइन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. दरअसल उद्यान विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद इस पार्क में 16 विज्ञान मॉडल और इंटरएक्टिव डिस्प्ले शामिल करने की योजना बनाई गई जो बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएंगे.

ये भी पढ़ें: NDMC ने 30 सितंबर से पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर की 5% टैक्स छूट की घोषणा

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से अपने क्षेत्र तुगलक क्रीसेंट में एक विज्ञान पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट में पेड़ रुकावट बन रहे हैं. इन्हें हटाने के लिए एनडीएमसी के अधिकारियों ने उद्यान विभाग के अफसर से संपर्क भी किया था लेकिन उन्होंने पेड़ काटने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष के अनुसार नई योजना के तहत विज्ञान पार्क के अन्य हिस्सों को लेकर भी पुनर्विचार किया जाएगा कि उन्हें कहां शिफ्ट किया जाना है. जिससे पेड़ों को सुरक्षित रखा जा सके और देश की शैक्षिक उद्देश्यों को पूरा किया जा सके. इसके जरिए बच्चों में दैनिक जीवन में उपयोगी वैज्ञानिक तथ्यों को समझने में आसानी होगी. विज्ञान पार्क में स्थापित किए जाने वाले मॉडल में इको ट्यूब, प्रोजेक्टिव जियोमेट्री, लीवर रिड्यूस, एफर्ट कैमरा ऑब्रैकुरा, म्यूजिकल ट्यूब ग्रेविटी चेयर, पेरिस्कोप, लिफ्ट सेल्फ, वैल्यू ऑफ़ पाई और झुका हुआ विमान आदि शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के साइमन बोलिवर मार्ग जंक्शन पर 765 वर्ग फुट का एनडीएमसी ने लगवाया रथ

नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तुगलक क्रीसेंट में स्कूली बच्चों के लिए एक विज्ञान पार्क बनाने जा रहा है. इस पार्क में पेड़ रुकावट बन गए हैं. इससे निपटने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने योजना के प्रारंभिक डिजाइन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. दरअसल उद्यान विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद इस पार्क में 16 विज्ञान मॉडल और इंटरएक्टिव डिस्प्ले शामिल करने की योजना बनाई गई जो बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएंगे.

ये भी पढ़ें: NDMC ने 30 सितंबर से पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर की 5% टैक्स छूट की घोषणा

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से अपने क्षेत्र तुगलक क्रीसेंट में एक विज्ञान पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट में पेड़ रुकावट बन रहे हैं. इन्हें हटाने के लिए एनडीएमसी के अधिकारियों ने उद्यान विभाग के अफसर से संपर्क भी किया था लेकिन उन्होंने पेड़ काटने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष के अनुसार नई योजना के तहत विज्ञान पार्क के अन्य हिस्सों को लेकर भी पुनर्विचार किया जाएगा कि उन्हें कहां शिफ्ट किया जाना है. जिससे पेड़ों को सुरक्षित रखा जा सके और देश की शैक्षिक उद्देश्यों को पूरा किया जा सके. इसके जरिए बच्चों में दैनिक जीवन में उपयोगी वैज्ञानिक तथ्यों को समझने में आसानी होगी. विज्ञान पार्क में स्थापित किए जाने वाले मॉडल में इको ट्यूब, प्रोजेक्टिव जियोमेट्री, लीवर रिड्यूस, एफर्ट कैमरा ऑब्रैकुरा, म्यूजिकल ट्यूब ग्रेविटी चेयर, पेरिस्कोप, लिफ्ट सेल्फ, वैल्यू ऑफ़ पाई और झुका हुआ विमान आदि शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के साइमन बोलिवर मार्ग जंक्शन पर 765 वर्ग फुट का एनडीएमसी ने लगवाया रथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.