नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. वहीं ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 गुरुद्वारा रोड पर अचानक एक विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा घटना शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है. इस पेड़ की चपेट में एक अन्य पेड़ भी आ गया, जिससे बिजली का खंभा वहां खड़ी कार पर जा गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.
दरअसल यहां एक स्कूल के अंदर लगा पेड़, शुक्रवार सुबह अचानक स्कूल की दीवार तोड़ते हुए एक अन्य पेड़ पर जा गिरा. गनीमत रही कि घटना के दौरान वहां बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और लोग इसकी चपेट में आ सकते थे. हादसे की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसकी जानकारी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को भी दी गई, जिसके बाद एमसीडी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर वहां से हटाया. घटना को लेकर स्थानीय महिलाओं का आरोप है इस पेड़ की शिकायत पहले भी दिल्ली नगर निगम को दी गई थी. बताया गया था कि पेड़ कमजोर हो चुका है, लेकिन शिकायत के बाद भी इसपर ध्यान नहीं दिया गया.
इसके अलावा बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया. यहां मेहरौली बदरपुर रोड पर शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक जलभराव एशियन मार्केट मेहरौली बदरपुर रोड पर हुआ, जहां लगभग सड़क पर 2 से 3 फीट पानी भर गया.
यह भी पढ़ें- बारिश के बीच दिल्ली के नबी करीम इलाके में मकान की दीवार गिरी, एक की मौत, दो गंभीर