ETV Bharat / state

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज, अंधविश्वास पड़ सकता था भारी, लेकिन अस्पताल में बची जान

मैनपाट में गोबर में गाड़कर युवक का इलाज करने का मामला सामने आया है.

cow dung Treatment
गोबर में गाड़कर युवक का इलाज (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 5:04 PM IST

सरगुजा : मैनपाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.यहां के सौंदर्य के दर्शन कराने के लिए सरकार और प्रशासन ने कई तरह के सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.लेकिन अब भी इस क्षेत्र में ऐसे कई गांव जो अंधविश्वास के मायाजाल में फंसे हुए हैं.अंधविश्वास के कारण ही कई बार लोगों की जान पर बन आती है.ताजा घटना में एक युवक की जान अंधविश्वास के कारण जाते जाते बची है.

क्या है मामला ?: मैनपाट के सुपलगा गांव में अजीबो गरीब तस्वीर सामने आई. जहां मंगलवार दोपहर में एक युवक मवेशी चराने गया था. अचानक बारिश शुरू होने के बाद युवक बनवारी पेड़ के नीचे भींगने से बचने चला गया. इसी दौरान पास में आकाशीय बिजली गिरी.जिसकी चपेट में युवक आ गया.युवक की कमर पर झटका लगा जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गया.

cow dung Treatment
इलाज पर अंधविश्वास पड़ा भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज : जैसे ही युवक के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को घर लाकर उसे गोबर के अंदर गाड़ दिया.इसके बाद देसी तरीके से उसका इलाज करने लगे.लेकिन गांव के कुछ जागरुक लोगों ने इसकी जानकारी 112 को दे दी.112 की टीम ने युवक को गोबर से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर युवक का इलाज करने में जुटे हैं.फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है.


ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से इस बारे में बात की. डॉक्टर ने जानकारी दी कि मैनपाट के सुपलगा गांव में एक युवक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया था. जिसे अस्पताल लाया गया पहले जब अस्पताल लाया गया था तो स्थिति गंभीर थी लेकिन अब हालत पहले से बेहतर है. हमारी अपील है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह आकाशीय बिजली के चपेट में आए तो फौरन अस्पताल लाएं अंधविश्वास के चक्कर में न फंसे.

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब युवक को अस्पताल लाया गया था तो युवक गोबर से सराबोर था. हमें भी जानकारी मिली कि युवक को परिजनों ने अंधविश्वास के कारण गोबर में गाड़ दिया था. बिल्कुल भी ऐसा ना करें अस्पताल लाएं- सतेश्वर पैकरा,डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

आज भी कई गांवों में जागरुकता की कमी है.यहीं वजह है कि लोग अंधविश्वास के शिकार हो रहे हैं. बरसात के समय सावधानी बरतनी चाहिए. पेड़ के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए.क्योंकि ज्यादातर मामलों में पेड़ के नीचे बचने के लिए खड़े हुए लोग ही बिजली की चपेट में आते हैं.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration action
जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय - land encroachment in raipur
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari

सरगुजा : मैनपाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.यहां के सौंदर्य के दर्शन कराने के लिए सरकार और प्रशासन ने कई तरह के सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.लेकिन अब भी इस क्षेत्र में ऐसे कई गांव जो अंधविश्वास के मायाजाल में फंसे हुए हैं.अंधविश्वास के कारण ही कई बार लोगों की जान पर बन आती है.ताजा घटना में एक युवक की जान अंधविश्वास के कारण जाते जाते बची है.

क्या है मामला ?: मैनपाट के सुपलगा गांव में अजीबो गरीब तस्वीर सामने आई. जहां मंगलवार दोपहर में एक युवक मवेशी चराने गया था. अचानक बारिश शुरू होने के बाद युवक बनवारी पेड़ के नीचे भींगने से बचने चला गया. इसी दौरान पास में आकाशीय बिजली गिरी.जिसकी चपेट में युवक आ गया.युवक की कमर पर झटका लगा जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गया.

cow dung Treatment
इलाज पर अंधविश्वास पड़ा भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज : जैसे ही युवक के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को घर लाकर उसे गोबर के अंदर गाड़ दिया.इसके बाद देसी तरीके से उसका इलाज करने लगे.लेकिन गांव के कुछ जागरुक लोगों ने इसकी जानकारी 112 को दे दी.112 की टीम ने युवक को गोबर से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर युवक का इलाज करने में जुटे हैं.फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है.


ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से इस बारे में बात की. डॉक्टर ने जानकारी दी कि मैनपाट के सुपलगा गांव में एक युवक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया था. जिसे अस्पताल लाया गया पहले जब अस्पताल लाया गया था तो स्थिति गंभीर थी लेकिन अब हालत पहले से बेहतर है. हमारी अपील है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह आकाशीय बिजली के चपेट में आए तो फौरन अस्पताल लाएं अंधविश्वास के चक्कर में न फंसे.

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब युवक को अस्पताल लाया गया था तो युवक गोबर से सराबोर था. हमें भी जानकारी मिली कि युवक को परिजनों ने अंधविश्वास के कारण गोबर में गाड़ दिया था. बिल्कुल भी ऐसा ना करें अस्पताल लाएं- सतेश्वर पैकरा,डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

आज भी कई गांवों में जागरुकता की कमी है.यहीं वजह है कि लोग अंधविश्वास के शिकार हो रहे हैं. बरसात के समय सावधानी बरतनी चाहिए. पेड़ के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए.क्योंकि ज्यादातर मामलों में पेड़ के नीचे बचने के लिए खड़े हुए लोग ही बिजली की चपेट में आते हैं.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration action
जमीन अतिक्रमण की शिकायतों और भू माफिया पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे: सीएम विष्णुदेव साय - land encroachment in raipur
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.