ETV Bharat / state

कैबिनेट फैसले के बाद दून से बाहर होंगी डीजल बसें, चलेंगे सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहन, चुनौतियां कई - CNG electric vehicles run Dehradun

CNG electric vehicles run Dehradun, Diesel buses be out of Dehradun, CNG electric vehicles run Dehradun कैबिनेट फैसले के बाद देहरादून शहर से डीजल बसें, विक्रम सड़कों से बाहर होंगे. इसके बाद दून में सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन किया जाएगा. जिसके लिए परिवहन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है.

Etv Bharat
कैबिनेट फैसले के बाद दून से बाहर होंगी डीजल बसें
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 5:29 PM IST

कैबिनेट फैसले के बाद दून से बाहर होंगी डीजल बसें

देहरादून: शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश में सबसे पहले दून में डीजल सिटी बस और विक्रम चलन से बाहर होने जा रहे हैं. संचालकों को नई सीएनजी और इलेक्ट्रिक या स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन से संचालित बस खरीदने के लिए सब्सिडी भी सबसे पहले दून को मिलने वाला है. यहां सफल होने के बाद यह प्रयोग पूरे प्रदेश में किया जाएगा. शहर में सिटी बसों और विक्रम को चलन से बाहर करके सीएनजी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में परिवहन विभाग को अब किस तरह की चुनौती सामने आने वाली है.

कैबिनेट के फैसले के बाद दून में अब सिटी बस और विक्रम का चलन बाहर करने के बाद सीएनजी और इलेक्ट्रिक से संचालित होंगे. सरकार बेशक हवा को स्वच्छ बनाने की मंशा के साथ सब्सिडी योजना लेकर आई है, लेकिन, इसके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं. परिवहन विभाग भले ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने को लेकर नई नीति पर अमल करने जा रहे हैं. अगर पूरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के भरोसे हो गई तो कई चुनौतियां झेलनी होंगी. देहरादून में वर्तमान में आठ सीएनजी पंप हैं. इनमें से 6 सीएनजी पंप में सीएनजी गैस टैंकरों से आती है. बाकी दो सीएनजी पंप में डायरेक्ट पाइपलाइन है. शहर की कारों को यहां से सीएनजी लेने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती है.ऐसे में अगर सैकड़ो नए वाहन आ गए तो काफी मुश्किल होगी. इसके लिए सरकार को बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगा. नए सीएनजी पंप खोलने होंगे.

सिटी बस यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि परिवहन विभाग को अगले 6 महीने में सीएनजी पंप बनाने की आवश्यकता है. अगर इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो इलेक्ट्रिक वाहनों के सामने और भी बड़ी चुनौती है. परिवहन विभाग के अनुसार शहर में 35 चार्जिंग स्टेशन की बात कही जा रही है. आम जनता को यह तक नहीं पता है कि यह 35 चार्जिंग स्टेशन कहां पर हैं. ऐसे में परिवहन विभाग को कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने होंगे. इसके साथ ही जनता तक भी इसकी जानकारी पहुंचानी होगी.

आरटीओ ने बताया परिवहन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी की है. वर्तमान में देहरादून शहर में आठ सीएनजी पंप हैं. जिसमें प्रतिदिन 13500 किलोग्राम की डिमांड हो रही है. कुल 40000 किलोग्राम व्यवस्था प्रतिदिन पंपों को मिल रही है. जिसमें तीन गुना सप्लाई कर सकते हैं. वहीं जिस तरह से सिटी बस और विक्रम को सीएनजी में लाने की बात की जा रही है तो परिवहन विभाग गेल कंपनी से इसके लिए वार्ता करेगा. शहर में सीएनजी पंप की बढ़ोतरी की जाएगी. देहरादून शहर में 35 चार्जिंग स्टेशन हैं, जो की फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं.

पढ़ें- पंतनगर विश्वविद्यालय प्रोफेसर सेवानिवृत्त मामले में HC ने की अहम सुनवाई, शासन के आदेश को निरस्त कर बहाल करने के दिए आदेश

पढ़ें- अनिल बलूनी ने कंडोलिया देवता का आशीर्वाद लेकर शुरू किया चुनाव प्रचार, बिपिन रावत की याद में तारामंडल-माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास

कैबिनेट फैसले के बाद दून से बाहर होंगी डीजल बसें

देहरादून: शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश में सबसे पहले दून में डीजल सिटी बस और विक्रम चलन से बाहर होने जा रहे हैं. संचालकों को नई सीएनजी और इलेक्ट्रिक या स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन से संचालित बस खरीदने के लिए सब्सिडी भी सबसे पहले दून को मिलने वाला है. यहां सफल होने के बाद यह प्रयोग पूरे प्रदेश में किया जाएगा. शहर में सिटी बसों और विक्रम को चलन से बाहर करके सीएनजी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में परिवहन विभाग को अब किस तरह की चुनौती सामने आने वाली है.

कैबिनेट के फैसले के बाद दून में अब सिटी बस और विक्रम का चलन बाहर करने के बाद सीएनजी और इलेक्ट्रिक से संचालित होंगे. सरकार बेशक हवा को स्वच्छ बनाने की मंशा के साथ सब्सिडी योजना लेकर आई है, लेकिन, इसके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं. परिवहन विभाग भले ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने को लेकर नई नीति पर अमल करने जा रहे हैं. अगर पूरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के भरोसे हो गई तो कई चुनौतियां झेलनी होंगी. देहरादून में वर्तमान में आठ सीएनजी पंप हैं. इनमें से 6 सीएनजी पंप में सीएनजी गैस टैंकरों से आती है. बाकी दो सीएनजी पंप में डायरेक्ट पाइपलाइन है. शहर की कारों को यहां से सीएनजी लेने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती है.ऐसे में अगर सैकड़ो नए वाहन आ गए तो काफी मुश्किल होगी. इसके लिए सरकार को बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगा. नए सीएनजी पंप खोलने होंगे.

सिटी बस यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि परिवहन विभाग को अगले 6 महीने में सीएनजी पंप बनाने की आवश्यकता है. अगर इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो इलेक्ट्रिक वाहनों के सामने और भी बड़ी चुनौती है. परिवहन विभाग के अनुसार शहर में 35 चार्जिंग स्टेशन की बात कही जा रही है. आम जनता को यह तक नहीं पता है कि यह 35 चार्जिंग स्टेशन कहां पर हैं. ऐसे में परिवहन विभाग को कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने होंगे. इसके साथ ही जनता तक भी इसकी जानकारी पहुंचानी होगी.

आरटीओ ने बताया परिवहन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी की है. वर्तमान में देहरादून शहर में आठ सीएनजी पंप हैं. जिसमें प्रतिदिन 13500 किलोग्राम की डिमांड हो रही है. कुल 40000 किलोग्राम व्यवस्था प्रतिदिन पंपों को मिल रही है. जिसमें तीन गुना सप्लाई कर सकते हैं. वहीं जिस तरह से सिटी बस और विक्रम को सीएनजी में लाने की बात की जा रही है तो परिवहन विभाग गेल कंपनी से इसके लिए वार्ता करेगा. शहर में सीएनजी पंप की बढ़ोतरी की जाएगी. देहरादून शहर में 35 चार्जिंग स्टेशन हैं, जो की फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं.

पढ़ें- पंतनगर विश्वविद्यालय प्रोफेसर सेवानिवृत्त मामले में HC ने की अहम सुनवाई, शासन के आदेश को निरस्त कर बहाल करने के दिए आदेश

पढ़ें- अनिल बलूनी ने कंडोलिया देवता का आशीर्वाद लेकर शुरू किया चुनाव प्रचार, बिपिन रावत की याद में तारामंडल-माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास

Last Updated : Mar 15, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.