गया: बिहार के गया में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति के द्वारा गया के प्रमुख चौक-चौराहों पर मतदाताओं से किन्नर नाचते-गाते हुए ढोल बजाकर वोट करने की अपील कर रहे हैं.
मतदाताओं से किन्नर समाज की अपील : किन्नर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में काफी संख्या में किन्नर शामिल हुए हैं. लोगों के बीच किन्नरों का यह मतदाता जागरूकता अभियान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश किन्नर ने बताया कि गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी मतदाताओं से वह अपील करती है, कि मतदान हमारा अधिकार है.
'पहले वोट फिर भोजन': किन्नर समाज का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए और एक बेहतर जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए. जिसके के कारण जीतने वाला प्रत्याशी लोकसभा में उनकी आवाज अच्छे से उठा सके. उन्होंने कहा कि 'पहले मतदान फिर करें जलपान या कोई अन्य काम.'
50 किन्नर मतदावा डालेंगे वोट: सुरेश किन्नर ने बताया कि गया के प्रमुख चौक-चौराहों पर गीत और नृत्य के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. वोट देने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में सकारात्मक संदेश जाता है और वह वोट देने को लेकर आगे आते हैं. गौरतलब हो, कि गया लोकसभा के लिए करीब 50 की संख्या में किन्नर मतदाता है.
"हम चौक -चौराहे पर मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. हमारे द्वारा कई स्थानों पर इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि लोग वोट देने के प्रति जागरूक हो और सही जगह पर वोट डालकर देश का भविष्य तय करें." -सुरेश किन्नर, अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति
पढ़ें-गया में आधी आबादी को मिली चुनाव की कमान, पहली बार पूरी तरह से महिला अधिकारी और कर्मियों के जिम्मे होगा कंट्रोल रूम - Lok Sabha Election 2024