देहरादून: कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. साथ ही अच्छा काम करने वाले 2 अपर उप निरीक्षकों को भी चार्ज दिया गया है. एसएसपी अजय सिंह ने 13 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) और 2 अपर उप निरीक्षकों (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) कुल 15 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए हैं.
एसएसपी अजय सिंह ने हाल ही 3 दिसंबर को भी थाना कोतवाली में लंबे समय से जमे उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया था. इसके 8 दिन बाद ही एसएसपी ने चौकी प्रभारियों को ट्रांसफर किया है.
इन चौकी प्रभारियों का किया गया ट्रांसफर:
- उप निरीक्षक संजय रावत को चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर भेजा गया.
- उप निरीक्षक कमलेश गौड़ को चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर को चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट ट्रांसफर किया गया.
- उप निरीक्षक पंकज महिपाल को चौकी प्रभारी इंद्रा नगर थाना बसंत विहार से कोतवाली मसूरी भेजा गया.
- उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से कोतवाली डालनवाला बनाया गया.
- उप निरीक्षक नीरज त्यागी को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी इंद्रा नगर थाना बसंत विहार ट्रांसफर किया गया.
- उप निरीक्षक शाहिल वशिष्ठ को चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला भेजा गया.
- उप निरीक्षक रमन बिष्ट को चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला को थाना रायपुर ट्रांसफर किया गया.
- उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी चौकी बीद्यौली थाना प्रेमनगर स्थानांतरण किया गया.
- उप निरीक्षक राकेश पुंडीर को चौकी प्रभारी बाइपास थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर ट्रांसफर किया गया.
- उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर को चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
- उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
- उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी पंडितवाडी थाना कैंट से थाना प्रेम नगर भेजा गया.
- उपनिरीक्षक दीपक गैरोला को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर स्थानांतरण किया गया.
- अपर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी पंडितवाडी थाना कैंट भेजा गया.
- अपर उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार थाना राजपुर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर भेजा गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि 13 उप निरीक्षकों और 2 अपर उप निरीक्षकों कुल 15 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए हैं. साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में पुलिस उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट