ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में 30 उप निरीक्षकों के तबादले, बदले गये कई चौकी इंचार्ज

Transfer in Udham Singh Nagar, 30 sub inspectors Transfer उधम सिंह नगर में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किये गये हैं. एसएसपी ने 30 महिला एवं पुरुष उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं. कई चौकियों के चौकी इंचार्ज भी बदले गये हैं.

Etv Bharat
उधम सिंह नगर में 30 उप निरीक्षकों के तबादले
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 7:35 PM IST

रुद्रपुर: एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने एक बार फिर 30 उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें कई चौकी इंचार्ज को इधर से उधर किया है. कई उप निरीक्षकों को चौकियों की जिमेदारी सौंपी गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी ने एक बार फिर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज सहित कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. दिनेशपुर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय को चौकी प्रभारी पैंगा बनाया गया है. इसके अलावा कई चौकी इंचार्ज को हटाया गया है. उप निरीक्षक अनिल जोशी वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीपुर से थानाध्यक्ष दिनेशपुर, दीपक जोशी कोतवाली काशीपुर से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.

कपिल कम्बोज काशीपुर से गदरपुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी सूत मिल जसपुर से प्रभारी चौकी सरकड़ा सितारगंज, अशोक कुमार (द्वितीय) रुद्रपुर से प्रतापपुर थाना नानकमत्ता,चंदन सिंह प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी धर्मपुर जसपुर, गणेश दत्त भट्ट प्रभारी चौकी धर्मपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज गदरपुर, गणेश दत्त पाण्डेय थाना गदरपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी पैगा थाना आइटीआइ से प्रभारी चौकी बगवाड़ा रुद्रपुर बनाया गया है.

पढे़ं- 'अयोध्या आकर मन हुआ शांत, आत्मा को मिली तृप्ति', प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बोले जुबिन नौटियाल

जितेंद्र सिंह खत्री थाना केलाखेड़ा से रुद्रपुर कोतवाली, मुकेश कुमार मिश्रा कोतवाली रुद्रपुर से थाना गदरपुर, उप निरीक्षक महिला नीमा बोहरा चौकी प्रभारी बाजार रुद्रपुर से चौकी प्रभारी प्रतापपुर काशीपुर, पंकज महर चौकी प्रभारी झकट से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, जय प्रकाश चंद्र कोतवाली रुद्रपुर से कोतवाली काशीपुर,भगवान गिरी गोस्वामी चौकी प्रभारी बन्ना खेड़ा से प्रभारी डीसीबीआरबी/सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय,महेश चंद्र कांडपाल पुलिस लाइन से चुनाव सैल पुलिस कार्यालय, धीरज टम्टा थाना ट्रांजिट कैंप से चौकी प्रभारी सुत मिल जसपुर, अनिल उपाध्याय थाना अध्यक्ष दिनेशपुर से चौकी प्रभारी पैंगा, राकेश कठायत चौकी प्रभारी गूलरभोज से थाना पंतनगर बनाया गया है.

पढे़ं- अयोध्या का अहम किरदार, इस अधिकारी ने सबसे पहले खुलवाया राम मंदिर परिसर का ताला, मेंटेन किया था माहौल

सुप्रिया नेगी थाना काशीपुर से थाना आइटीआइ, विक्रम सिंह चौकी प्रभारी सरकडा से चौकी प्रभारी बन्ना खेड़ा बाजपुर,अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा से चौकी प्रभारी झंकट,पवन जोशी थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी महतोष थाना गदरपुर, धीरज लाल वर्मा चौकी प्रभारी नानदेही से थाना पुलभट्टा,संजय सिंह थाना पंतनगर से चौकी प्रभारी नादेही, ओम प्रकाश चौकी प्रभारी महतोष से वरिष्ठ उप निरीक्षक जसपुर, प्रकाश चंद्र भट्ट थाना ट्रांजिट कैंप से चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, कीर्ति भल्लभ भट्ट चौकी प्रभारी चूका थाना झनकईया से थाना नानकमत्ता, लक्ष्मण दत्त जोशी थाना नानकमत्ता से चौकी प्रभारी चूका,विजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी प्रतापपुर से थाना खटीमा स्थांतरित किया है.

रुद्रपुर: एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने एक बार फिर 30 उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें कई चौकी इंचार्ज को इधर से उधर किया है. कई उप निरीक्षकों को चौकियों की जिमेदारी सौंपी गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी ने एक बार फिर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज सहित कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. दिनेशपुर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय को चौकी प्रभारी पैंगा बनाया गया है. इसके अलावा कई चौकी इंचार्ज को हटाया गया है. उप निरीक्षक अनिल जोशी वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीपुर से थानाध्यक्ष दिनेशपुर, दीपक जोशी कोतवाली काशीपुर से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है.

कपिल कम्बोज काशीपुर से गदरपुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी सूत मिल जसपुर से प्रभारी चौकी सरकड़ा सितारगंज, अशोक कुमार (द्वितीय) रुद्रपुर से प्रतापपुर थाना नानकमत्ता,चंदन सिंह प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी धर्मपुर जसपुर, गणेश दत्त भट्ट प्रभारी चौकी धर्मपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज गदरपुर, गणेश दत्त पाण्डेय थाना गदरपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी पैगा थाना आइटीआइ से प्रभारी चौकी बगवाड़ा रुद्रपुर बनाया गया है.

पढे़ं- 'अयोध्या आकर मन हुआ शांत, आत्मा को मिली तृप्ति', प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बोले जुबिन नौटियाल

जितेंद्र सिंह खत्री थाना केलाखेड़ा से रुद्रपुर कोतवाली, मुकेश कुमार मिश्रा कोतवाली रुद्रपुर से थाना गदरपुर, उप निरीक्षक महिला नीमा बोहरा चौकी प्रभारी बाजार रुद्रपुर से चौकी प्रभारी प्रतापपुर काशीपुर, पंकज महर चौकी प्रभारी झकट से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, जय प्रकाश चंद्र कोतवाली रुद्रपुर से कोतवाली काशीपुर,भगवान गिरी गोस्वामी चौकी प्रभारी बन्ना खेड़ा से प्रभारी डीसीबीआरबी/सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय,महेश चंद्र कांडपाल पुलिस लाइन से चुनाव सैल पुलिस कार्यालय, धीरज टम्टा थाना ट्रांजिट कैंप से चौकी प्रभारी सुत मिल जसपुर, अनिल उपाध्याय थाना अध्यक्ष दिनेशपुर से चौकी प्रभारी पैंगा, राकेश कठायत चौकी प्रभारी गूलरभोज से थाना पंतनगर बनाया गया है.

पढे़ं- अयोध्या का अहम किरदार, इस अधिकारी ने सबसे पहले खुलवाया राम मंदिर परिसर का ताला, मेंटेन किया था माहौल

सुप्रिया नेगी थाना काशीपुर से थाना आइटीआइ, विक्रम सिंह चौकी प्रभारी सरकडा से चौकी प्रभारी बन्ना खेड़ा बाजपुर,अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा से चौकी प्रभारी झंकट,पवन जोशी थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी महतोष थाना गदरपुर, धीरज लाल वर्मा चौकी प्रभारी नानदेही से थाना पुलभट्टा,संजय सिंह थाना पंतनगर से चौकी प्रभारी नादेही, ओम प्रकाश चौकी प्रभारी महतोष से वरिष्ठ उप निरीक्षक जसपुर, प्रकाश चंद्र भट्ट थाना ट्रांजिट कैंप से चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, कीर्ति भल्लभ भट्ट चौकी प्रभारी चूका थाना झनकईया से थाना नानकमत्ता, लक्ष्मण दत्त जोशी थाना नानकमत्ता से चौकी प्रभारी चूका,विजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी प्रतापपुर से थाना खटीमा स्थांतरित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.