जोधपुर. सत्ता संभालने के बाद भजनलाल सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ब्यूरोक्रेट्स मे बड़ा बदलाव कर रही है. शुक्रवार को आईएएस के बाद आईपीएस की तबादला सूची जारी की गई है. इस तबादला सूची में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार बड़े अधिकारी बदले गए हैं. कमिश्नरेट के दोनों जिलों के डीसीपी बदल दिए गए हैं. इसके अलावा डीसीपी यातायात और मुख्यालय भी बदले गए हैं. जिन चार अधिकारियों को जोधपुर लगाया है, उनमें से तीन पहले यहां रह चुके हैं.
डीसीपी डॉ. अमृता दुहन की जगह करीब डेढ़ साल बाद भुवन भूषण यादव की इसी पद पर वापसी हुई है. भुवन भूषण यादव अभी उदयपुर सिटी एसपी हैं. जालोर एसपी मोनिका सैन को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है. मोनिका 2018 में डीसीपी वेस्ट रह चुकी हैं. चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत को डीसीपी वेस्ट लगाया गया है. दुष्यंत 2018 में जोधपुर ग्रामीण एसपी के पद पर रह चुके हैं. कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी को डीसीपी मुख्यालय लगाया गया है. बता दें कि मई 2022 में जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटना के बाद भुवन भूषण यादव को हटाया गया था. अब उनकी वापसी हुई है.
बता दें कि सरकार ने हाल ही में जोधपुर पुलिस कमिश्नर को बदला था. अब चार डीसीपी बदल दिए हैं. इसके अब आरपीएस की सूची का इंतजार किया जा रहा है. कई अधिकारी लंबे समय से यहां पदस्थापित हैं. विधानसभा चुनाव में तीन साल से यहां लगे एसएचओ को हटाया गया था. उनकी जगह पर 90 फीसदी नए एसएचओ जोधपुर के थानों में लगाए गए थे.