समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में चल रहे NI कार्य के कारण रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेनों का आंशिक समापन करने का फैसला लिया गया है.
एनआई काम को देखते फैसला: रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, महबल-मोतीपुर व पिपरंहा स्टेशन पर एनआई काम को देखते हुए यह फैसला लिया गया. रेलवे के इस फैसले के बाद से जिले के रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
21 फरवरी को रूट रहेगी प्रभावित: समस्तीपुर रेल डिवीजन के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच हो रही दोहरीकरण कार्य को लेकर यह फैसला लिया गया है. साथ ही बुधवार 21 फरवरी को इस रूट की महबल, मोतीपुर व पिपरंहा स्टेशन पर होने वाले एनआई काम को देखते हुए करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
25 फरवरी के बाद यातयात सामान्य: बताया जा रहा कि इस रेलखंड पर अगले 25 फरवरी के बाद यातयात सामान्य होगा. बहरहाल 21 फरवरी से 25 फरवरी तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05257 और 05258 अप-डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन के अलावा गाड़ी संख्या 05259 और 05269 अप-डाउन मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेगी.
ये एक्सप्रेस ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल: वहीं, गाड़ी संख्या 15215 और 15216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर अप एंड डाउन एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी. इसके अलावे गोरखपुर से नरकटियागंज और रक्सौल से नरकटियागंज के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का आशिंक समापन हरिनगर व साठी स्टेशन पर किया जायेगा.
यात्रियों की सुविधा में जुटी रेल प्रशासन: गौरतलब है कि एनआई काम के दौरान इस रेलखंड की कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट करने का भी फैसला लिया गया है. वहीं, डिवीजन प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए सम्बंधित स्टेशनों पर ट्रेनों से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध कराने में लगा हुआ है.
इसे भी पढ़े- उत्तर बिहार से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रद्द, 50 से अधिक प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट