ETV Bharat / state

त्योहार में वेटिंग कन्फर्म खटाखट, इन ट्रेनों में बुक कराएं टिकट, अभी है मौका, जानिए शेड्यूल - train ticket - TRAIN TICKET

अगर आप त्योहार में ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक कराने जा रहे हैं तो जरा स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की सूची देख लीजिए. आपका टिकट खटाखट कन्फर्म हो सकता है. चलिए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में.

train-ticket-railway-special-train-diwali-delhi-anand-vihar-lucknow-kanpur-gonda-ghaziabad-hisar-list-hindi
त्योहार में कई ट्रेनों में कन्फर्म हो सकती है वेटिंग. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:07 AM IST

लखनऊः त्योहार पर ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करने वालों को रेलवे ने राहत दे दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए आने वाले त्योहारों पर उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से छह अक्तूबर से आनंदविहार से बरौनी के बीच वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जाएगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.



कब से चलेगी स्पेशल ट्रेनः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04062 आनंदविहार बरौनी स्पेशल छह, 13, 20, 27 अक्तूबर, तीन, 10, 17 नवम्बर को आनंदविहार से सुबह नौ बजे चलकर लखनऊ शाम 50:40 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन सुबह साढे छह बजे बरौनी पहुंचेगी.



उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 04061 बरौनी आनंदविहार स्पेशल सात, 14, 21, 28 अक्तूबर व चार, 11, 18 नवम्बर को बरौनी से सुबह आठ बजे चलकर रात 10:10 बजे लखनऊ और सुबह 100:10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच लगेंगे.



कल से हिसार स्पेशल चलेगी: ट्रेन संख्या 05180 गोरखपुर हिसार स्पेशल 26 सितम्बर को गोरखपुर जंक्शन से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलकर खलीलावागद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा होते हुए रात सवा आठ बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके आगे कानपुर, टूंडला, गाजियाबाद, नई दिल्ली, भिवानी होते हुए सुबह साढे आठ बजे हिसार पहुंचेगी. ट्रेन में 16 कोच स्लीपर व दो थर्ड एसी होंगे.

ये भी पढ़ेंः UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी

लखनऊः त्योहार पर ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करने वालों को रेलवे ने राहत दे दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए आने वाले त्योहारों पर उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से छह अक्तूबर से आनंदविहार से बरौनी के बीच वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जाएगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.



कब से चलेगी स्पेशल ट्रेनः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04062 आनंदविहार बरौनी स्पेशल छह, 13, 20, 27 अक्तूबर, तीन, 10, 17 नवम्बर को आनंदविहार से सुबह नौ बजे चलकर लखनऊ शाम 50:40 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन सुबह साढे छह बजे बरौनी पहुंचेगी.



उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 04061 बरौनी आनंदविहार स्पेशल सात, 14, 21, 28 अक्तूबर व चार, 11, 18 नवम्बर को बरौनी से सुबह आठ बजे चलकर रात 10:10 बजे लखनऊ और सुबह 100:10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच लगेंगे.



कल से हिसार स्पेशल चलेगी: ट्रेन संख्या 05180 गोरखपुर हिसार स्पेशल 26 सितम्बर को गोरखपुर जंक्शन से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलकर खलीलावागद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा होते हुए रात सवा आठ बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके आगे कानपुर, टूंडला, गाजियाबाद, नई दिल्ली, भिवानी होते हुए सुबह साढे आठ बजे हिसार पहुंचेगी. ट्रेन में 16 कोच स्लीपर व दो थर्ड एसी होंगे.

ये भी पढ़ेंः UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु जैसा बनारस: ये दो इलाके बनेंगे हाईटेक सिटी जैसे, PHOTOS में देखें क्या-क्या होगा?

Last Updated : Sep 26, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.