ETV Bharat / state

UP में साबरमती समेत 7 ट्रेनों का रूट 29 तक बदला, 1 घंटे देरी तक चलेंगी, ये है वजह - train running status - TRAIN RUNNING STATUS

यूपी में साबरमती समेत 7 ट्रेनों के रूट में 29 अगस्त तक बदलाव किया गया है. इसके साथ ही इनके समय में भी परिवर्तन भी किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

train running status railway news sabarmati patna ahmedabad express route map change in agra 29 august in up
कई ट्रेनों के समय और रूट में किया गया बदलाव. (photo credit: getty image)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 9:55 AM IST

आगराः आगरा-कानपुर रेलवे ट्रैक पर टूंडला-आगरा रेल खंड स्थित कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. जो 29 अगस्त तक चलेगा. यार्ड की रीमॉडलिंग की वजह से 29 अगस्त तक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. कई ट्रेन 30 मिनट से लेकर 60 मिनट की देरी से चलेंगी. इसके साथ ही 25 से 29 अगस्त तक तीन ट्रेनों के समय परिवर्तित किया गया है. आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली इंटरसिटी में भी बदलाव किया है. इसमें साबरमती-पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें देरी से चलेंगीं.

आगरा रेल मं​डल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य के चलते 25 अगस्त को गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस तीस मिनट, 26 अगस्त को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 65 मिनट, 29 अगस्त को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तीस मिनट की देरी से चलेंगी.

इन रूटों से चलेंगी ट्रेनें

  • साबरमती-पटना एक्सप्रेस: मंगलवार को साबरमती-पटना एक्सप्रेस बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर गई. 27 अगस्त को भी इस ट्रेन का यही रूट रहेगा.
  • पटना साप्ताहिक क्लोन ट्रेन: अहमदाबाद से पटना के मध्य चलने वाली पटना साप्ताहिक क्लोन ट्रेन 21 और 28 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर चलेगी.
  • खातीपुरा स्पेशल ट्रेन : मालदा टाउन से खातीपुरा के मध्य चलने वाली खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-कैंट स्टेशन-बिचपुरी से बांदीकुई होकर चलेगी.
  • बरौनी स्पेशल ट्रेन : राजकोट से बरौनी के मध्य चलने वाली बरौनी स्पेशल ट्रेन 23 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़-इटावा होकर चलेगी.
  • वडोदरा स्पेशल ट्रेन : मऊ से वडोदरा के मध्य चलने वाली वडोदरा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-आगरा कैंट से पथौली होकर चलेगी.
  • पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस : पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-आगरा कैंट से पथौली होकर चलेगी.



    18 सितंबर तक ऐशबाग तक चलेगी ये ट्रेन
    आगरा रेल मं​डल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के मध्य चलने वाली इंटरसिटी के रूट में मंगलवार को बदलाव किया है. इसको लेकर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए मैसेज भेजे हैं. अब 18 सितंबर तक लखनऊ इंटरसिटी ऐशबाग तक चलेगी. इसके आगे इंटरसिटी रद रहेगी.

आगराः आगरा-कानपुर रेलवे ट्रैक पर टूंडला-आगरा रेल खंड स्थित कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. जो 29 अगस्त तक चलेगा. यार्ड की रीमॉडलिंग की वजह से 29 अगस्त तक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. कई ट्रेन 30 मिनट से लेकर 60 मिनट की देरी से चलेंगी. इसके साथ ही 25 से 29 अगस्त तक तीन ट्रेनों के समय परिवर्तित किया गया है. आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली इंटरसिटी में भी बदलाव किया है. इसमें साबरमती-पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें देरी से चलेंगीं.

आगरा रेल मं​डल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, कुबेरपुर स्टेशन के यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य के चलते 25 अगस्त को गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस तीस मिनट, 26 अगस्त को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 65 मिनट, 29 अगस्त को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तीस मिनट की देरी से चलेंगी.

इन रूटों से चलेंगी ट्रेनें

  • साबरमती-पटना एक्सप्रेस: मंगलवार को साबरमती-पटना एक्सप्रेस बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर गई. 27 अगस्त को भी इस ट्रेन का यही रूट रहेगा.
  • पटना साप्ताहिक क्लोन ट्रेन: अहमदाबाद से पटना के मध्य चलने वाली पटना साप्ताहिक क्लोन ट्रेन 21 और 28 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़ से इटावा होकर चलेगी.
  • खातीपुरा स्पेशल ट्रेन : मालदा टाउन से खातीपुरा के मध्य चलने वाली खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-कैंट स्टेशन-बिचपुरी से बांदीकुई होकर चलेगी.
  • बरौनी स्पेशल ट्रेन : राजकोट से बरौनी के मध्य चलने वाली बरौनी स्पेशल ट्रेन 23 अगस्त को बयाना-पथौली-आगरा कैंट-उदीमोड़-इटावा होकर चलेगी.
  • वडोदरा स्पेशल ट्रेन : मऊ से वडोदरा के मध्य चलने वाली वडोदरा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-आगरा कैंट से पथौली होकर चलेगी.
  • पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस : पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को इटावा-उदीमोड़-आगरा कैंट से पथौली होकर चलेगी.



    18 सितंबर तक ऐशबाग तक चलेगी ये ट्रेन
    आगरा रेल मं​डल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के मध्य चलने वाली इंटरसिटी के रूट में मंगलवार को बदलाव किया है. इसको लेकर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए मैसेज भेजे हैं. अब 18 सितंबर तक लखनऊ इंटरसिटी ऐशबाग तक चलेगी. इसके आगे इंटरसिटी रद रहेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, सपा नेता आजम खान पर एक्शन लेने वाले आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने दिया सेवा विस्तार

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती: 23 अगस्त की परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड जारी हुए, जल्दी से इस लिंक से करें डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.