अंबाला: सफर अच्छा और आसान हो इसके, इसके लिए हर इंसान भारतीय रेल में रिजर्वेशन कराना पसंद करता है. अगर ये रिजर्वेशन ही मुसीबत बन जाए तो? अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन में भीड़ इतनी होती है कि रिजर्वेशन वाले लोग ट्रेन में ही नहीं चढ़ पाते. वो ट्रेन में चढ़ भी गए तो वक्त पर नीचे नहीं उतर पाते.
रिजर्वेशन के बाद भी सफर नहीं कर पाते यात्री: लोगों का आरोप है कि रेलवे अधिकारी और टीटी मिलीभगत कर बिना टिकट के यात्रियों को ट्रेन में चढ़ा देते हैं. जिससे उनको परेशानी होती है. बता दें कि अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन में ज्यादातर लोग बिहार से होते हैं. लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन थोड़े से मुनाफे के लिए जनरल टिकट पर उन्हें रिजर्वेशन डिब्बे में बैठा देता है. जिन्होंने अंबाला में ट्रेन रिजर्वेशन करा रखी होती है, वो ट्रेन में बैठ ही नहीं पाते.
'जनरल टिकट पर रिजर्वेशन कोच में सफर कर रहे लोग': लोगों ने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन उनकी कोई मदद भी नहीं करता. ट्रेन से उतरी महिलाओं ने बताया कि अंबाला में ट्रेन रिजर्वेशन कोच के अंदर भीड़ इतनी थी कि उनको स्टेशन पर उतरना बड़ा मुश्किल हो गया. ट्रेन से नीचे उतरने के बाद महिलाओं ने रेलवे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जनरल की टिकट पर बिहार के लोगों को रिजर्वेशन के कोच में चढ़ाया जा रहा है.
भीड़ इतनी है कि कई महिलाओं और लोगों को तो ट्रेन ही छोड़नी पड़ती है. रेलवे प्रशासन की तरफ से ऐसी भी सुविधा नहीं है कि अगर उस ट्रेन में किसी वजह से यात्री नहीं चढ़ पाया, तो उसको दूसरी ट्रेन में भेज दिया जाए. इससे यात्री को टिकट के पैसे का भी नुकसान होता है.
रेलवे मंडल अंबाला के DRM मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ये खबर मेरे संज्ञान में आई है. जिन गाड़ियों में इस तरह की प्रॉब्लम होती है. उसमें हम कमर्शियल स्टाफ और RPF स्टाफ लगाकर कोशिश करते है कि जो रिजर्वेशन धारक यात्री हैं. वो आराम से यात्रा कर सकें. इसके अलावा उन्होंने समस्या के समाधान की भी आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- शॉर्टकट रास्ते से आई मौत, ट्रेन की टक्कर से 2 की मौत, किसान आंदोलन के चलते बंद थी सड़क