ETV Bharat / state

लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, CCTV में दिखा हैरान कर देने वाला मंजर - Train passed over girl

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 10:27 AM IST

Train passed over girl. रांची रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के चक्कर मेें एक लड़की ट्रेन के नीचे जा गिरी. लेकिन आरपीएफ की सूझबूझ से लड़की की जान बच गई.

Train passed over girl
हादसे की तस्वीर (ईटीवी भारत)

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. एक लड़की चलती ट्रेन के नीचे चली गई. लेकिन गनीमच रहा कि उस हादसे में लड़की की जान बच गई, ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. ट्रेन पर चढ़ने की जल्दी में एक लड़की ट्रेन के नीचे गिर गई, जिसे आरपीएफ ने बचा लिया.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

सीसीटीवी में दिखा हैरान कर देने वाला मंजर

रांची आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 13351 एक्सप्रेस में एक लड़की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, इसी बीच लड़की ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई, ये देख आरपीएफ ने तुरंत ट्रेन रुकवाई और लड़की के पास पहुंचकर उसे पीछे खींचा और उसकी जान बचाई. लड़की के साथ हुए हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में जब कोई लड़की नीचे गिरती है तो उसका ट्रेन के पहिए से बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

आरपीएफ के मुताबिक जिस लड़की की जान बचाई गई उसका नाम मोनिका कुमारी है. लड़की ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 13351 से तमिलनाडु जाने के लिए रांची आयी थी. इस दुर्घटना में उसके पैर में हल्की खरोंच आयी है. रेलवे के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को स्वस्थ घोषित कर दिया. आरपीएफ द्वारा उसके पिता बिरसा उरांव को मोबाइल नंबर पर सूचना दी गयी, बाद में समुचित सत्यापन के बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

हटिया स्टेशन से शराब बरामद

रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार की सूचना पर ट्रॉली बैग में शराब की बोतलें लेकर बिहार जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर मनीष कुमार ट्रॉली बैग में शराब छिपाकर बिहार ले जाता था और वहां ऊंचे दामों पर बेचता था.

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला : चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 3 किलोमीटर आगे जाने पर पता चला - Archana Express Engine Detached

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: बाल बाल बची पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन के पहिए में फंसा मवेशी

यह भी पढ़ें: गरबा एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रैक मैन की सजगता से बाल-बाल बचे यात्री

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. एक लड़की चलती ट्रेन के नीचे चली गई. लेकिन गनीमच रहा कि उस हादसे में लड़की की जान बच गई, ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. ट्रेन पर चढ़ने की जल्दी में एक लड़की ट्रेन के नीचे गिर गई, जिसे आरपीएफ ने बचा लिया.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

सीसीटीवी में दिखा हैरान कर देने वाला मंजर

रांची आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 13351 एक्सप्रेस में एक लड़की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, इसी बीच लड़की ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई, ये देख आरपीएफ ने तुरंत ट्रेन रुकवाई और लड़की के पास पहुंचकर उसे पीछे खींचा और उसकी जान बचाई. लड़की के साथ हुए हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में जब कोई लड़की नीचे गिरती है तो उसका ट्रेन के पहिए से बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

आरपीएफ के मुताबिक जिस लड़की की जान बचाई गई उसका नाम मोनिका कुमारी है. लड़की ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 13351 से तमिलनाडु जाने के लिए रांची आयी थी. इस दुर्घटना में उसके पैर में हल्की खरोंच आयी है. रेलवे के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को स्वस्थ घोषित कर दिया. आरपीएफ द्वारा उसके पिता बिरसा उरांव को मोबाइल नंबर पर सूचना दी गयी, बाद में समुचित सत्यापन के बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

हटिया स्टेशन से शराब बरामद

रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार की सूचना पर ट्रॉली बैग में शराब की बोतलें लेकर बिहार जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर मनीष कुमार ट्रॉली बैग में शराब छिपाकर बिहार ले जाता था और वहां ऊंचे दामों पर बेचता था.

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला : चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 3 किलोमीटर आगे जाने पर पता चला - Archana Express Engine Detached

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: बाल बाल बची पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन के पहिए में फंसा मवेशी

यह भी पढ़ें: गरबा एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रैक मैन की सजगता से बाल-बाल बचे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.