ETV Bharat / state

दो बंदरों की जंग का अखाड़ा बना स्टेशन, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेनें? - SAMASTIPUR JUNCTION

समस्तीपुर में बंदरों ने ट्रेन की रफ्तार रोक दी. प्लेटफार्म पर एक घंटे तक बिहार संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनें रूकी रही.

Two Monkeys Fight At Samastipur Junction
समस्तीपुर में बंदर का आतंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 7:43 AM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दो बंदरों के चक्कर में एक घंटे तक दो ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. दरअसल, घटना शनिवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दो बंदर आपस में झगड़ा किए और ट्रेनों की रफ्तार रोक दी. काफी मशक्कत के बाद रेलवे ने एक घंटे लेट से ट्रेन का परिचालन शुरू कर पाया. बंदर की इस हरकत से हर कोई परेशान है.

एक केले के लिए छिड़ी लड़ाईः दरअसल, मामला समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 की बतायी जा रही है. शनिवार को प्लेटफार्म पर मौजूद एक बंदर किसी यात्री से एक केला छीनकर भाग गया. एक बंदर के हाथ में केला देख दूसरे को बर्दाश्त नहीं हुआ. दूसरे बंदर ने उस केला को पाना चाहा लेकिन पहले ने नहीं दिया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर आक्रोशित हो गया.

एक दूसरे को मारने के लिए रफ्तार रोकीः दोनों में केला को लेकर खूब छीना-झपटी हुई. दोनों एक दूसरे पर हमला करने लगे. इसी दौरान एक बंदर टोकरी उठाकर दूसरे को मारने के लिए फेंका. टोकड़ी इतने जोर से फेंका कि वह ट्रेन के ओवरहेड तार पर जा गिरी. इस दौरान तार में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होने के कारण तार टूटकर बॉगी पर गिर गया.

Two Monkeys Fight At Samastipur Junction
समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर बैठा बंदर (ETV Bharat)

एक घंटे बाद परिचालन शुरूः बॉगी पर तार टूटकर गिरने के कारण बिजली बाधित हो गयी. इस कारण ट्रेन का भी परिचालन कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. स्टेशन सुपरिटेंडेंट की माने तो सूचना पर आनन-फानन रेलवे की विद्युत विभाग की टीम टूटे तार की मरम्मत की. इसके बाद प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों का परिचालन एक घंटे लेट से बहाल किया गया.

"सूचना मिलने के बाद विद्युत टीम को भेजा गया. तार को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. दो बंदरों की लड़ाई में शॉर्ट सर्किट हो गया था." -स्टेशन सुपरिटेंडेंट

Two Monkeys Fight At Samastipur Junction
समस्तीपुर में बंदरों द्वारा तोड़ा गया तार (ETV Bharat)

उत्पात मचाते रहते हैं बंदरः बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेन निर्धारित वक्त से देरी से खुली. इधर, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ कर ले गए लेकिन फिर दोबारा वह प्लेटफार्म पर आ गया. बता दें कि जंक्शन के आसपास फल और भोजन की दुकान के कारण बंदरों की संख्या काफी है. प्लेटफार्म के सेड पर चढ़कर उत्पात मचाते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः लंगूर की करंट से हुई मौत तो बंदरियां ने भी दे दी जान, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दो बंदरों के चक्कर में एक घंटे तक दो ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. दरअसल, घटना शनिवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दो बंदर आपस में झगड़ा किए और ट्रेनों की रफ्तार रोक दी. काफी मशक्कत के बाद रेलवे ने एक घंटे लेट से ट्रेन का परिचालन शुरू कर पाया. बंदर की इस हरकत से हर कोई परेशान है.

एक केले के लिए छिड़ी लड़ाईः दरअसल, मामला समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 की बतायी जा रही है. शनिवार को प्लेटफार्म पर मौजूद एक बंदर किसी यात्री से एक केला छीनकर भाग गया. एक बंदर के हाथ में केला देख दूसरे को बर्दाश्त नहीं हुआ. दूसरे बंदर ने उस केला को पाना चाहा लेकिन पहले ने नहीं दिया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर आक्रोशित हो गया.

एक दूसरे को मारने के लिए रफ्तार रोकीः दोनों में केला को लेकर खूब छीना-झपटी हुई. दोनों एक दूसरे पर हमला करने लगे. इसी दौरान एक बंदर टोकरी उठाकर दूसरे को मारने के लिए फेंका. टोकड़ी इतने जोर से फेंका कि वह ट्रेन के ओवरहेड तार पर जा गिरी. इस दौरान तार में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होने के कारण तार टूटकर बॉगी पर गिर गया.

Two Monkeys Fight At Samastipur Junction
समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर बैठा बंदर (ETV Bharat)

एक घंटे बाद परिचालन शुरूः बॉगी पर तार टूटकर गिरने के कारण बिजली बाधित हो गयी. इस कारण ट्रेन का भी परिचालन कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. स्टेशन सुपरिटेंडेंट की माने तो सूचना पर आनन-फानन रेलवे की विद्युत विभाग की टीम टूटे तार की मरम्मत की. इसके बाद प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों का परिचालन एक घंटे लेट से बहाल किया गया.

"सूचना मिलने के बाद विद्युत टीम को भेजा गया. तार को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. दो बंदरों की लड़ाई में शॉर्ट सर्किट हो गया था." -स्टेशन सुपरिटेंडेंट

Two Monkeys Fight At Samastipur Junction
समस्तीपुर में बंदरों द्वारा तोड़ा गया तार (ETV Bharat)

उत्पात मचाते रहते हैं बंदरः बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेन निर्धारित वक्त से देरी से खुली. इधर, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ कर ले गए लेकिन फिर दोबारा वह प्लेटफार्म पर आ गया. बता दें कि जंक्शन के आसपास फल और भोजन की दुकान के कारण बंदरों की संख्या काफी है. प्लेटफार्म के सेड पर चढ़कर उत्पात मचाते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः लंगूर की करंट से हुई मौत तो बंदरियां ने भी दे दी जान, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated : Dec 8, 2024, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.