नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला पटेल नगर रेलवे स्टेशन का है, जहां मंगलवार को एक ट्रेन की कोच में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची 25 फायर कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. अग्निशमनकर्मी ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सिरसा एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर खाली हो चुकी थी. वहां से उसे शंटिंग के लिए पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर भेजा गया था. जहां पर एक बोगी में आग लग गई. उसके आगे और पीछे वाली बोगियों को अलग करके उनमें आग लगने से बचाया गया. फायर कंट्रोल रूम को किसी ने बोगी में आग लगने की सूचना दी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली करीब दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची.
फायर कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यह आग की घटना पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर हुई है. यहां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक खड़ी ट्रेन के कोच आग लगी है. आग लगने का क्या कारण था, इसका पता नहीं चल पाया है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को 1:32 पर आग लगने की कॉल मिली थी. लगभग एक घंटे बाद 2:25 पर आग को अंडर कंट्रोल किया गया. फिर लगभग 3 बजे आग को बुझा लिया गया. उसके बाद कूलिंग का काम किया जा रहा है. मौके पर मोती नगर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर सरबजीत के साथ लगभग 25 फायर कर्मियों की टीम मौजूद है. राहत की बात है कि अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की जांच रेलवे पुलिस कर रही है.