भीलवाड़ा. शाहपुरा के जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को खाद्य तेल से भरा एक ट्रेलर बाइक सवार को बचाने के चलते असंतुलित होकर पलट गया. इससे ट्रेलर का ईंधन टैंक फट गया और डीजल रोड पर फैल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल बुलाई और व्यवस्था को संभाला. जनहानि नहीं होने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.
कोतवाली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शहर के होटल वेलकम चौराहे पर खाद्य तेल से भरा एक ट्रेलर अचानक असंतुलित होकर पलट गया. हादसे के बाद ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और सड़क पर डीजल फैल गया. इससे यातायात भी बाधित रहा. सूचना मिलते ही शाहपुरा थाना प्रभारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाया.
पढ़ें: बूंदी में टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, चालक की मौत
हादसा एक बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ. एक बाइक सवार अचानक आगे आ गया. उसे बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया. इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और रोड पर डीजल बहने लगा. वहां भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाया. इस दौरान यातायात भी डाइवर्ट किया गया. पुलिस ने दमकल भी मौके पर बुला ली. दमकल ने डीजल पर पानी का छिड़काव कर रोड साफ किया. थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि खाद्य तेल से भरा ट्रेलर नीमच से बिहार के समस्तीपुर जा रहा था, जिसमें लगभग 42 टन खाद्य तेल विभिन्न पैकिंग में भरा था.