रायबरेली : जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई गांव में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार दो बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गईं, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल भी टूट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई गांव के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सरेनी थाना क्षेत्र के रहने वाले चार युवक दो बाइकों से सवार होकर किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. तेज रफ्तार होने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनमें से चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक सरेनी थाना क्षेत्र के गोपाली खेड़ा गांव के रहने वाले थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएचसी लालगंज के डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में तीन युवकों को लाया गया तो जिनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उनमें गोपाल पुत्र महेश मिश्रा, शिवेंद्र पुत्र संतोष मिश्रा और प्रशांत वाजपेयी पुत्र दिनेश वाजपेयी थाना सरेनी क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. जिनमें से एक घायल युवक को लालगंज से रायबरेली भेजा गया रेफर कर दिया गया है, परिजन उसे फतेहपुर ले गए हैं.
यह भी पढ़ें : बस ! इतनी सी बात पर दी खौफनाक मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें : हाथरस में युवक की गोली मारकर हत्या: गांव के बाहर सड़क पर मिला शव, मथुरा से आया था