मेरठ : मेरठ के सरधना थाने में तैनात दारोगा की बेकाबू कार से टक्कर के बाद एक युवक का पैर काटना पड़ गया. बताया जा रहा है कि बेकाबू कार की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से कुचल गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर उसका एक पैर काटना पड़ गया. इस मामले में परिजनों ने दारोगा पर कार्रवाई और न्याय की गुहार की लगाई है. मामले में एसएसपी मेरठ ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
कंकरखेड़ा के जेवरी गांव निवासी आदेश कुमार के अनुसार उसके साले का बेटा जोनीपाल पुत्र नरेश पाल कुलंजन गांव सरधना का रहने वाला है. 20 जुलाई को जोनीपाल अपनी बाइक से खिर्वा रोड होते हुए बुआ के घर जेवरी जा रहा था. शाम लगभग साढ़े 5 बजे जोनी जेवरी के बाहर मेन रोड पर एमपी फार्म हाउस के पास पहुंचा था.
तभी कंकरखेड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में जोनी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आननफानन अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डाॅक्टरों ने उसका एक पैर काट दिया. इसके अलावा जोनी के शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें लगी हैं.
परिजनों का आरोप है कि कार सरधना थाने में तैनात दारोगा योगेंद्र सिंह चला रहे थे. कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. दारोगा ने लापरवाही से कार चलाते हुए जोनी की बाइक में टक्कर मार दी थी. परिजनों की मांग है कि दारोगा योगेंद्र सिंह पर एक्शन लिया जाए. इस शिकायत पर एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने तत्काल जांच का आदेश और कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत