धमतरी: धमतरी में एक कुएं में दो युवकों की समाधि बन गई. एक बड़े हादसे में दोनों की जान चली गई. पूरी घटना धमतरी के भाटापारा गांव की है. यहां कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान हादसा हो गया. सबसे पहले लोकेश पटेल कुएं में उतरा और टुल्लू पंप को निकालने की कोशिश करने लगा. इसमें वह करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक कुएं में उतरा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस तरह दोनों की मौके पर मौत हो गई.
सूखे कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान हुआ हादसा: सूखे कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान यह हादसा हुआ. भाटापारा के पटेल परिवार का लोकेश पटेल कुएं से टुल्लू पंप निकालने के लिए कुएं में उतरा. वह पंप को निकाल रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. इसे देखते हुए दीनदयाल दीवान भी कुएं में उतरा और वह भी चपेट में आ गया. इस तरह करंट लगने से दोनों की मौत हो गई.
"भाटापारा के परखंदा गांव में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक लोकेश ग्राम सुंदरकेरा नयापारा का निवासी है, जो अपने ससुराल परखंदा में घासी राम पटेल के घर में रह रहा था. बताया जा रहा है कि टुल्लू पम्प का स्विच बंद था लेकिन रिवर्स करंट सप्लाई हो जाने के कारण यह दुखद घटना घटी. कुरूद पुलिस दोनों के शवों को पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई": सुरेश नंद, ASI, कुरूद थाना
इस हादसे के बाद इलाके में मातम फैल गया है. पटेल परिवार और दीवान परिवार में दुख की घड़ी आ गई है. लोग भी इस घटना से सहमे हुए हैं.