ETV Bharat / state

धमतरी में दर्दनाक हादसा, कुएं से आई मौत ने दो युवकों को बनाया शिकार ! - accident in Dhamtari - ACCIDENT IN DHAMTARI

धमतरी में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. कुएं से आई मौत ने दो लोगों को अपनी आगोश में समेट लिया. इस हादसे के बाद धमतरी में मातम पसरा है.

TRAGIC ACCIDENT IN DHAMTARI
धमतरी में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 11:04 PM IST

धमतरी में कैसे कुएं से आई मौत (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी में एक कुएं में दो युवकों की समाधि बन गई. एक बड़े हादसे में दोनों की जान चली गई. पूरी घटना धमतरी के भाटापारा गांव की है. यहां कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान हादसा हो गया. सबसे पहले लोकेश पटेल कुएं में उतरा और टुल्लू पंप को निकालने की कोशिश करने लगा. इसमें वह करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक कुएं में उतरा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस तरह दोनों की मौके पर मौत हो गई.

सूखे कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान हुआ हादसा: सूखे कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान यह हादसा हुआ. भाटापारा के पटेल परिवार का लोकेश पटेल कुएं से टुल्लू पंप निकालने के लिए कुएं में उतरा. वह पंप को निकाल रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. इसे देखते हुए दीनदयाल दीवान भी कुएं में उतरा और वह भी चपेट में आ गया. इस तरह करंट लगने से दोनों की मौत हो गई.

"भाटापारा के परखंदा गांव में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक लोकेश ग्राम सुंदरकेरा नयापारा का निवासी है, जो अपने ससुराल परखंदा में घासी राम पटेल के घर में रह रहा था. बताया जा रहा है कि टुल्लू पम्प का स्विच बंद था लेकिन रिवर्स करंट सप्लाई हो जाने के कारण यह दुखद घटना घटी. कुरूद पुलिस दोनों के शवों को पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई": सुरेश नंद, ASI, कुरूद थाना

इस हादसे के बाद इलाके में मातम फैल गया है. पटेल परिवार और दीवान परिवार में दुख की घड़ी आ गई है. लोग भी इस घटना से सहमे हुए हैं.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर नहर में गिरा, दो युवक सुरक्षित एक अब भी लापता

हादसों का शहर धमतरी: ट्रैक्टर से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

धमतरी में कैसे कुएं से आई मौत (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी में एक कुएं में दो युवकों की समाधि बन गई. एक बड़े हादसे में दोनों की जान चली गई. पूरी घटना धमतरी के भाटापारा गांव की है. यहां कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान हादसा हो गया. सबसे पहले लोकेश पटेल कुएं में उतरा और टुल्लू पंप को निकालने की कोशिश करने लगा. इसमें वह करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक कुएं में उतरा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस तरह दोनों की मौके पर मौत हो गई.

सूखे कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान हुआ हादसा: सूखे कुएं से टुल्लू पंप निकालने के दौरान यह हादसा हुआ. भाटापारा के पटेल परिवार का लोकेश पटेल कुएं से टुल्लू पंप निकालने के लिए कुएं में उतरा. वह पंप को निकाल रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. इसे देखते हुए दीनदयाल दीवान भी कुएं में उतरा और वह भी चपेट में आ गया. इस तरह करंट लगने से दोनों की मौत हो गई.

"भाटापारा के परखंदा गांव में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक लोकेश ग्राम सुंदरकेरा नयापारा का निवासी है, जो अपने ससुराल परखंदा में घासी राम पटेल के घर में रह रहा था. बताया जा रहा है कि टुल्लू पम्प का स्विच बंद था लेकिन रिवर्स करंट सप्लाई हो जाने के कारण यह दुखद घटना घटी. कुरूद पुलिस दोनों के शवों को पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई": सुरेश नंद, ASI, कुरूद थाना

इस हादसे के बाद इलाके में मातम फैल गया है. पटेल परिवार और दीवान परिवार में दुख की घड़ी आ गई है. लोग भी इस घटना से सहमे हुए हैं.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर नहर में गिरा, दो युवक सुरक्षित एक अब भी लापता

हादसों का शहर धमतरी: ट्रैक्टर से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.