बागपत : जिले में एक ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा हो गया. ईंट ढेर गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.
मामला बिनौली थाना क्षेत्र के ग्वाली खेड़ा गांव का है. यहां पास ही के ईंट-भट्टे पर यह हादसा हो गया. बिलौचपुरा गांव का रहने वाला सलमान अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है. शनिवार को उसका बेटा तालिब (3) और बेटी सिदरा (5) ईंट-भट्ठे में ही चारपाई पर बैठे थे. इसी दौरान ईंटों का ढेर भरभराकर गिर गया. इसके नीचे दोनों बच्चे तालिब और सिदरा दब गए. इधर यह देख मजदूर दौड़ पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाई-बहन बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
बच्चों की मौत से मजदूरों के बीच नाराजगी फैल गई. ईंट-भट्टे पर काम करने वाले सभी मजदूर इकट्ठा हो गए. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चों के परिजनों से बात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया. इधर एक साथ दो बच्चों की मौत से सलमान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों के शव देख घरवाले बिलखते रहे. इस दौरान मजदूरों ने लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.