ETV Bharat / state

बागपत में दर्दनाक हादसा: दो बच्चों पर गिरा ईंटों का ढेर, मौके पर ही मौत - Two children died in Baghpat

बागपत में एक ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा हो गया. ईंट ढेर गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

बागपत में दर्दनाक हादसा
बागपत में दर्दनाक हादसा (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:35 PM IST

बागपत : जिले में एक ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा हो गया. ईंट ढेर गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

मामला बिनौली थाना क्षेत्र के ग्वाली खेड़ा गांव का है. यहां पास ही के ईंट-भट्टे पर यह हादसा हो गया. बिलौचपुरा गांव का रहने वाला सलमान अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है. शनिवार को उसका बेटा तालिब (3) और बेटी सिदरा (5) ईंट-भट्ठे में ही चारपाई पर बैठे थे. इसी दौरान ईंटों का ढेर भरभराकर गिर गया. इसके नीचे दोनों बच्चे तालिब और सिदरा दब गए. इधर यह देख मजदूर दौड़ पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाई-बहन बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

बच्चों की मौत से मजदूरों के बीच नाराजगी फैल गई. ईंट-भट्टे पर काम करने वाले सभी मजदूर इकट्ठा हो गए. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चों के परिजनों से बात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया. इधर एक साथ दो बच्चों की मौत से सलमान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों के शव देख घरवाले बिलखते रहे. इस दौरान मजदूरों ने लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बागपत : जिले में एक ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा हो गया. ईंट ढेर गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

मामला बिनौली थाना क्षेत्र के ग्वाली खेड़ा गांव का है. यहां पास ही के ईंट-भट्टे पर यह हादसा हो गया. बिलौचपुरा गांव का रहने वाला सलमान अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है. शनिवार को उसका बेटा तालिब (3) और बेटी सिदरा (5) ईंट-भट्ठे में ही चारपाई पर बैठे थे. इसी दौरान ईंटों का ढेर भरभराकर गिर गया. इसके नीचे दोनों बच्चे तालिब और सिदरा दब गए. इधर यह देख मजदूर दौड़ पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाई-बहन बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

बच्चों की मौत से मजदूरों के बीच नाराजगी फैल गई. ईंट-भट्टे पर काम करने वाले सभी मजदूर इकट्ठा हो गए. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चों के परिजनों से बात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया. इधर एक साथ दो बच्चों की मौत से सलमान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों के शव देख घरवाले बिलखते रहे. इस दौरान मजदूरों ने लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ और अमरोहा में सिपाही ने की खुदकुशी; बागपत में तैनात सिपाही ने स्टेटस में लिखा- मुझे माफ करना.... - CONSTABLE COMMITS SUICIDE IN AMROHA

यह भी पढ़ें : युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से आया था बाहर - Baghpat Murder News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.