कन्नौज: कन्नौज में दर्दनाक हादसे में तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत गई. घटना जिले की गुरसहायगंज कोतवाली इलाके की है. बताया जा रहा है कि उमस भरी गर्मी से बचने के लिए तालाब में नहाने गए 4 मासूम बच्चे पानी में डूब गए. हादसे में चारों बच्चों की मौके पर मौत हो गई. बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की पड़ताल के लिए मौके पर डीएम एसपी अधिकारियों के साथ पहुंच गए. फिलहाल तालाब में डूबे चारों बच्चो के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जिले के समधन नगर पंचायत इलाके में सोमवार की देर शाम बच्चे शादान, हसन, जुनैद, अब्दुल्ला पास के एक तालाब में नहाने गए थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के चलते चारों बच्चे तालाब में डूब गए. घटना की जानकारी तब मिली जब स्थानीय लोगों ने देखा की, तालाब किनारे बच्चों के कपड़े पड़े हैं. लेकिन बच्चे कहीं दिख नहीं रहे हैं. लोगों ने तालाब में बच्चों की तलाश की तो बच्चों के शव बरामद हुए. बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
सभी बच्चे समधन कस्बे के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. एक साथ चार बच्चों की मौत की खबर इलाके में फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर पहुंचे डीएम शुभ्रांत शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, घटना बेहद दुखद है. मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनको हर संभव सरकारी मदद दिलाने की कार्रवाई की जाएगा.
आगरा में तालाब में आठ बच्चे डूबे, चार की मौत, महिला और चार बच्चे बचाए गए, परिजनों में मचा कोहराम