रांची: पूरे राज्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में राजधानी के लोग अव्वल हैं. आलम यह है कि साल 2024 के शुरुआती 6 महीने में ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की संख्या लाख पार कर गई है. राजधानी रांची की पब्लिक ट्रैफिक के नियम और कायदे को ताक पर रखकर चल रही है. सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक के रूल्स और रेगुलेशन बनाए गए हैं, लेकिन राजधानी के अधिकांश लोग इसे लेकर बेहद लापरवाह दिख रहे हैं.
फाइन से भी नहीं रूक रहा नियमों का उल्लंघन
राजधानी रांची की पब्लिक ट्रैफिक के नियम और कायदे को ताक पर रखकर चल रही है. सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक के रूल्स और रेगुलेशन बनाए गए हैं लेकिन राजधानी के अधिकांश लोग इसे लेकर बेहद लापरवाह दिख रहे हैं. खासकर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालक तो ट्रैफिक नियमों को लेकर थोड़ा ज्यादा ही लापरवाह नजर आते हैं. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा काटे गए चालान और डीटीओ को भेजी गई ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का आंकड़ा चौंकाने वाला है. साल 2023 से लेकर जून 2024 तक ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 8,933 लोगों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए रांची डीटीओ को भेजा गया है. इस वर्ष जून माह तक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 10 हजार हो गई हैं.
क्या है चालान की स्थिति
- 2024 में अब तक 1 लाख 10 हजार लोगों का चालान कटा.
- 2024 में अब तक तीन हजार लोगों के डीएल और मार्च महीने में 491 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव.
- अप्रैल महीने में 362 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव.
- मई माह में 346 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव.
- जून माह में 614 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव.
करोड़ों में पहुंची चालान कटने की राशि
राजधानी रांची में हाई स्पीड कैमरा के जरिए रेड लाइट वायलेशन, बिना हेलमेट, विपरीत दिशा में ड्राइव और रैश ड्राइविंग को लेकर चालान काटा जा रहा है. इस दौरान जो आंकड़े सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान कटने को लेकर आकड़ा जारी किया गया. जारी आंकड़े के अनुसार साल 2023 से लेकर जून 2024 तक फाइन की राशि करोड़ों में पहुंच चुकी है.
ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर जारी रहेगी कार्रवाई
रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रोड सेफ्टी के कार्यकर्ता स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्रों और युवाओं को समझाने का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का ग्राफ घाट नहीं रहा है. ऐसे में अब हर तरह के नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रांची डीटीओ को बड़ी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद भी अगर चालक दोबारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भाकपा माओवादियों का शहीदी सप्ताह शुरू, पूरे झारखंड में अलर्ट
ये भी पढ़ें: परिवहन ई-चालान के जरिए भर रहे हैं फाइन तो हो जाएं सावधान! आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड