ETV Bharat / state

ऋषिकेश के भीषण हादसे से नहीं लिया सबक, नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं वाहन, जल्द चलेगा बड़ा अभियान

24 नवंबर की रात ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जान गई थी, अभी भी जगह-जगह बेतरतीब खड़ी रहती हैं गाड़ियां

RISHIKESH TRAFFIC POLICE CAMPAIGN
ऋषिकेश में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:14 AM IST

ऋषिकेश: शहर में 24 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हुआ था. एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी थी और इससे कुचलकर यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन इस हादसे से भी यहां ट्रक और टेंपो चालकों ने सबक नहीं लिया है. ऋषिकेश में जगह-जगह वाहनों का बेतरतीब खड़े रहना जारी है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की बात कह रही है.

हादसों से सबक नहीं ले रहे चालक: शहर में संकरी सड़कें होने की वजह से कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके सड़क पर नो पार्किंग जाने में भी वाहन धड़ल्ले से खड़े दिख रहे हैं. इससे लोगों की जान खतरे में दिखाई दे रही है. शहर की अति व्यस्त रहने वाली हरिद्वार रोड पर सड़क किनारे नीलकंठ जाने वाले वाहनों की कतार दिन भर लगी रहती है. इसके अलावा बिना परमिशन के अवैध रूप से कई टेंपो स्टैंड भी बन चुके हैं.

ऋषिकेश की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहनों का जमावड़ा (VIDEO- ETV Bharat)

नो पार्किंग जोन में खड़ा कर रहे वाहन: कुछ इसी प्रकार का नजारा नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग का भी है. यहां हाईवे पर अवैध रूप से दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं. सड़क किनारे वाहन खड़े होने से सड़कों की चौड़ाई कम हो रही है. इससे सड़क हादसे होने की आशंका बनी हुई है. समय-समय पर पुलिस और प्रशासन की बैठक में कई बार शहर की सड़कों को नो पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त करने का मुद्दा उठाया जा चुका है. मामला संज्ञान में आने के बाद कई बार अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त अभियान भी चलाया गया, लेकिन यह अभियान एक दिन से ज्यादा नहीं चला. जिसकी वजह से सड़कें अतिक्रमण और नो पार्किंग मुक्त नहीं हो सकीं. बीती रविवार की रात इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट हुए भीषण सड़क हादसे को देखकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन से शहर की सड़कों को अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन बनाने की मांग की है.

ट्रैफिक पुलिस चलाएगी बड़ा अभियान: ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि शहर में राउंड ऑफ के दौरान सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को मुनादी कर हटाया जाता है. जरूरत पड़ने पर क्रेन से भी वाहनों को उठाने की कार्रवाई होती है. क्लैंप लगाने के साथ वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं. नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान जल्द चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश: शहर में 24 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हुआ था. एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी थी और इससे कुचलकर यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन इस हादसे से भी यहां ट्रक और टेंपो चालकों ने सबक नहीं लिया है. ऋषिकेश में जगह-जगह वाहनों का बेतरतीब खड़े रहना जारी है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की बात कह रही है.

हादसों से सबक नहीं ले रहे चालक: शहर में संकरी सड़कें होने की वजह से कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके सड़क पर नो पार्किंग जाने में भी वाहन धड़ल्ले से खड़े दिख रहे हैं. इससे लोगों की जान खतरे में दिखाई दे रही है. शहर की अति व्यस्त रहने वाली हरिद्वार रोड पर सड़क किनारे नीलकंठ जाने वाले वाहनों की कतार दिन भर लगी रहती है. इसके अलावा बिना परमिशन के अवैध रूप से कई टेंपो स्टैंड भी बन चुके हैं.

ऋषिकेश की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहनों का जमावड़ा (VIDEO- ETV Bharat)

नो पार्किंग जोन में खड़ा कर रहे वाहन: कुछ इसी प्रकार का नजारा नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग का भी है. यहां हाईवे पर अवैध रूप से दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं. सड़क किनारे वाहन खड़े होने से सड़कों की चौड़ाई कम हो रही है. इससे सड़क हादसे होने की आशंका बनी हुई है. समय-समय पर पुलिस और प्रशासन की बैठक में कई बार शहर की सड़कों को नो पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त करने का मुद्दा उठाया जा चुका है. मामला संज्ञान में आने के बाद कई बार अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त अभियान भी चलाया गया, लेकिन यह अभियान एक दिन से ज्यादा नहीं चला. जिसकी वजह से सड़कें अतिक्रमण और नो पार्किंग मुक्त नहीं हो सकीं. बीती रविवार की रात इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट हुए भीषण सड़क हादसे को देखकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन से शहर की सड़कों को अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन बनाने की मांग की है.

ट्रैफिक पुलिस चलाएगी बड़ा अभियान: ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि शहर में राउंड ऑफ के दौरान सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को मुनादी कर हटाया जाता है. जरूरत पड़ने पर क्रेन से भी वाहनों को उठाने की कार्रवाई होती है. क्लैंप लगाने के साथ वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं. नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान जल्द चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 28, 2024, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.