दौसा: जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस ने नए साल पर अभिनव पहल की. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को यातायात पुलिस प्रभारी गोपाल शर्मा ने फूल भेंट करके समझाइश की. बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले युवाओं, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत युवाओं से समझाइश की गई. यातायात प्रभारी के इस अभियान की सूचना मिलते ही कई बाइक सवार युवा गलियों में जाकर छुप गए.
दरअसल, एक जनवरी से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान पूरे एक माह चलेगा. इसके पहले सप्ताह में समझाइश का दौर चलेगा. इसी के तहत दौसा एसपी रंजिता शर्मा के निर्देश के बाद यातायात प्रभारी गोपाल शर्मा ने पूरे जिले में इस अभियान की शुरुआत की. साथ ही मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में यातायात व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
पढ़ें: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान आज से शुरू, निकाली गई जागरूकता वाहन रैली
गलियों में भाग गए बाइक सवार: यातायात प्रभारी और इंटरसेप्टर गाड़ी देखकर शहर में बाइक पर सवार युवक गलियों की ओर भाग गए. बुलेट बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर यातायात प्रभारी ने लाइंसेस मांगा.उनसे बिना हेलमेट बाइक चलाने के बारे में पूछा, लेकिन वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में यातायात प्रभारी ने बुलेट बाइक पर सवार युवा को गुलाब का फूल भेंट किया और यातायात नियमों का हवाला देकर आगे से ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने, तेज रफ्तार में बाइक नहीं चलाने, कार में सीट बेल्ट लगाकर कार चालने और बुलेट बाइक से तेज आवाज वाले साइलेंसर हटाने की सलाह दी. इसके चलते बुलेट बाइक सवार युवक आगे से यातायात नियमों की पालना करने की बात कही.
पहले समझाइश, फिर सख्ती: यातायात प्रभारी ने कहा कि फिलहाल वाहन चालकों और बाइक सवार युवाओं को फूल देकर समझाइश की जा रही है. इसके बाद भी यदि वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की गई तो फिर उनसे सख्ती की जाएगी. इस दौरान दौसा जिला यातायात प्रभारी के साथ बालाजी टीआई राजेश शर्मा का जाब्ता इंटरसेप्टर सहित मौजूद रहा.
बाइकों और चौपहिया वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर: यातायात प्रभारी ने बताया कि हाईवे पर अधिकतर हादसे आगे चल रहे वाहन की पीछे की लाइट खराब होने से भी होते है. इसके चलते जिला मुख्यालय पर गांधी तिराहे से आने-जाने वाले वाहनों को रुकवाकर उनके पीछे रिफलेक्टर लगाए गए है. इससे हाईवे पर होने वाले हादसों को कम किया जा सके.