दुर्ग भिलाई : भिलाई टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंटबाजी करना एक युवक को भारी पड़ गया है. किसी व्यक्ति ने भिलाई यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 94791-92029 पर युवक का स्टंट करते वीडियो बनाकर भेजा था. गाड़ी के नंबर से पुलिस ने वाहन चालक को खोजा और उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
ट्रैफिक पुलिस ने युवक का काटा चालान: पुलिस के अनुसार, भिलाई यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर एक वीडियो आया था. वीडियों में एक युवक तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए वाहन चलाते दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिख रहे बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वाहन चालक का नाम अमन लाल साहू है, जो ग्राम खोपली का निवासी है. इसके बाद पुलिस ने उसे यातायात टावर नेहरू नगर बुलाया और उसके खिलाफ तीन हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की.
यातायात नियमों का पालन करने की अपील: यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने आम लोगों से यह अपील है कि कहीं भी कोई वाहन चालक तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए या अन्य किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आए तो उसका वीडियो या फोटो लेकर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर भेजें. ताकि यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने अपील की है, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके.