ETV Bharat / state

लखनऊ में मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के चलते इन रास्तों पर रहेगा रुट डायवर्जन - LUCKNOW ROUTE DIVERSION

दुर्गा प्रतिमाओं की शोभा यात्रा के चलते बदले आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखें लिस्ट

Etv Bharat
लखनऊ में रुट डायवर्जन (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 11:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी में रहते हैं तो सावधान हो जाएं! क्योंकि 12 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दुर्गा प्रतिमाओं के शोभा यात्रा/विसर्जन के मद्देनजर यातायात सुविधाओं के निर्बाध आवागमन हेतु सुविधानुसार कई मार्गों पर डायवर्जन रहेगा. अत: यदि आप भी इन रास्तों से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है.


यहां रूट डायवर्जन रहेगा: अयोध्या से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसें कामता तिराहा से गोमती नगर की ओर डायवर्ट की जाएंगी. यहां से वे समता मुल्क, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाजिल, क्लार्क अवध से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग अपने गंतव्य तक जा सकेंगी.

सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज एवं सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिया-डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का ब्रिज, शाहमीना, डालीगंज ब्रिज, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी और उपरोक्तानुसार बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होते हुए वापस आएंगी.

चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहा से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा से चिरैयाझील, सहारागंज स्थित संकल्प वाटिका होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


इसे भी पढ़े-आगरा में आज से 5 दिन मेगा रूट डायवर्जन, पढ़िए किन रास्तों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, किस रास्ते से गुजर सकेंगे वाहन - Agra route diversion Plan

इन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन: डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड की ओर से आने वाला यातायात गोमती नदी तटबंध से झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोमती नदी पुल को पार कर डालीगंज पुल या आईटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जायेगा.

टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग बस स्टैण्ड अथवा सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से वर्सिट्यम मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहे से समथर पेट्रोल पंप तक बाएं और दाएं मुड़कर निशातगंज और डालीगंज पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा.


हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होते हुए आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई, डालीगंज ब्रिज या क्लार्क अवध, चिरैयाजिल होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.

हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. महाराना प्रताप हीवेट रोड बंगाली क्लब की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बरलिंटन चौराहा बासमंडी चौराहा होकर अपने स्थान को जा सकेगा.

इन परिस्थितियों में प्रतिबंधित मार्गों का भी प्रयोग कर सकेंगे: किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन/जुलूस/शोभा यात्रा के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को राजधानी में दुर्गा प्रतिमाओं के जुलूस और मूर्ति विसर्जन के लिए रूट डायवर्जन की सलाह जारी की है. दशहरे के मौके पर शहर में ट्रैफिक के कारण लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है. ऐसे में इस दौरान राजधानीवासियों को इन सड़कों से गुजरने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े-आगरा के रोडवेज डिपो में डेढ़ साल से खड़ी हैं 200 बसें, ड्राइवर-कंडक्टर की कमी से हर माह 6 करोड़ का नुकसान

लखनऊ: राजधानी में रहते हैं तो सावधान हो जाएं! क्योंकि 12 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दुर्गा प्रतिमाओं के शोभा यात्रा/विसर्जन के मद्देनजर यातायात सुविधाओं के निर्बाध आवागमन हेतु सुविधानुसार कई मार्गों पर डायवर्जन रहेगा. अत: यदि आप भी इन रास्तों से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है.


यहां रूट डायवर्जन रहेगा: अयोध्या से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसें कामता तिराहा से गोमती नगर की ओर डायवर्ट की जाएंगी. यहां से वे समता मुल्क, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाजिल, क्लार्क अवध से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग अपने गंतव्य तक जा सकेंगी.

सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज एवं सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिया-डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का ब्रिज, शाहमीना, डालीगंज ब्रिज, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी और उपरोक्तानुसार बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होते हुए वापस आएंगी.

चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहा से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा से चिरैयाझील, सहारागंज स्थित संकल्प वाटिका होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


इसे भी पढ़े-आगरा में आज से 5 दिन मेगा रूट डायवर्जन, पढ़िए किन रास्तों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, किस रास्ते से गुजर सकेंगे वाहन - Agra route diversion Plan

इन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन: डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड की ओर से आने वाला यातायात गोमती नदी तटबंध से झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोमती नदी पुल को पार कर डालीगंज पुल या आईटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जायेगा.

टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग बस स्टैण्ड अथवा सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से वर्सिट्यम मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहे से समथर पेट्रोल पंप तक बाएं और दाएं मुड़कर निशातगंज और डालीगंज पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा.


हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होते हुए आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई, डालीगंज ब्रिज या क्लार्क अवध, चिरैयाजिल होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.

हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. महाराना प्रताप हीवेट रोड बंगाली क्लब की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बरलिंटन चौराहा बासमंडी चौराहा होकर अपने स्थान को जा सकेगा.

इन परिस्थितियों में प्रतिबंधित मार्गों का भी प्रयोग कर सकेंगे: किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन/जुलूस/शोभा यात्रा के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को राजधानी में दुर्गा प्रतिमाओं के जुलूस और मूर्ति विसर्जन के लिए रूट डायवर्जन की सलाह जारी की है. दशहरे के मौके पर शहर में ट्रैफिक के कारण लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है. ऐसे में इस दौरान राजधानीवासियों को इन सड़कों से गुजरने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े-आगरा के रोडवेज डिपो में डेढ़ साल से खड़ी हैं 200 बसें, ड्राइवर-कंडक्टर की कमी से हर माह 6 करोड़ का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.