ETV Bharat / state

यहां 400 सालों से हो रही यहां राधा कृष्ण के साथ पारंपरिक होली, जानिए क्या है परंपरा - Holi with Radha Krishna - HOLI WITH RADHA KRISHNA

HOLI WITH RADHA KRISHNA. लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बेठठ गांव में 400 सालों से राधा और कृष्ण के साथ होली खेलने की परंपरा है. राधा और कृष्ण को गुलाल लगाया जाता है. गुलाल अर्पण किया जाता है. पुरोहित पूजा चुनाव करते हैं और इसके बाद गुलाल खेला जाता है. यहां संस्कृति और सभ्यता की एक अमिट छाप देखने को मिलती है. लगातार यह परंपरा निभाई जा रही है.

HOLI WITH RADHA KRISHNA
HOLI WITH RADHA KRISHNA
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 8:09 PM IST

यहां 400 सालों से हो रही यहां राधा कृष्ण के साथ पारंपरिक होली

लोहरदगा: होली के साथ परंपरा का अटूट संबंध है. होली एक ऐसा त्योहार है, जो संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की तस्वीर माना जाता है. लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बेठठ गांव में 400 सालों से राधा-कृष्ण के साथ पारंपरिक होली खेली जा रही है. यहां होली की शुरुआत ही भगवान कृष्ण और राधा के साथ गुलाल खेल कर की जाती है. जब तक राधा और कृष्णा को गुलाल ना लगाई जाए, तब तक होली अपूर्ण है. जानिए इसके पीछे की कहानी क्या है.

राधा-कृष्ण के बिना होली अधूरी

दक्षिणी छोटानागपुर में जमींदार परिवारों के यहां ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित है. अमूमन सभी क्षेत्रों में जहां पर ठाकुर और चौहान परिवार रहते हैं, वहां पर ठाकुरबाड़ी होती है. चौहान परिवारों के यहां बिना ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना के दिन की शुरुआत नहीं हो सकती. साल के सभी प्रमुख त्योहारों में यहां पर पूजा-अर्चना होती है. साल के 365 दिन यहां पर पूजा-अर्चना की जाती है.

लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड के बेठठ गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी होली की परंपरा एक अनूठी परंपरा है. यहां पर डोल पूजा का आयोजन होता है. भगवान कृष्ण और राधा के संग होली खेली जाती है. जब तक राधा और कृष्ण को रंग और गुलाल ना लगाया जाए, तब तक होली अधूरी है. दिन के पहले पहर में भले ही कितना भी रंग खेला जाए, पर दिन के दूसरे पहर में गुलाल के बिना रंग पूरा नहीं होता या कहे की रंगोत्सव पूरा नहीं होता. यहां सबसे पहले राधा और कृष्ण को रंग और गुलाल लगाया जाता है. पुरोहित पूजा अर्चना करते हैं. ठाकुरबारी मंदिर से राधा और कृष्ण को लाकर डाल पूजा स्थल पर स्थापित किया जाता है. उसके बाद होली की परंपरा पूरी की जाती है. लगभग 400 सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है. आज भी अनवरत रूप से हर साल परंपरा का निर्माण होता है.

ये भी पढ़ें:

रांची में होली के रंग, मंगलवार को भी जश्न में डूबे हैं लोग

पारंपरिक गीतों पर खूब झूमे सांसद संजय सेठ, होली के रंग में हुए सराबोर

यहां 400 सालों से हो रही यहां राधा कृष्ण के साथ पारंपरिक होली

लोहरदगा: होली के साथ परंपरा का अटूट संबंध है. होली एक ऐसा त्योहार है, जो संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की तस्वीर माना जाता है. लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बेठठ गांव में 400 सालों से राधा-कृष्ण के साथ पारंपरिक होली खेली जा रही है. यहां होली की शुरुआत ही भगवान कृष्ण और राधा के साथ गुलाल खेल कर की जाती है. जब तक राधा और कृष्णा को गुलाल ना लगाई जाए, तब तक होली अपूर्ण है. जानिए इसके पीछे की कहानी क्या है.

राधा-कृष्ण के बिना होली अधूरी

दक्षिणी छोटानागपुर में जमींदार परिवारों के यहां ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित है. अमूमन सभी क्षेत्रों में जहां पर ठाकुर और चौहान परिवार रहते हैं, वहां पर ठाकुरबाड़ी होती है. चौहान परिवारों के यहां बिना ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना के दिन की शुरुआत नहीं हो सकती. साल के सभी प्रमुख त्योहारों में यहां पर पूजा-अर्चना होती है. साल के 365 दिन यहां पर पूजा-अर्चना की जाती है.

लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड के बेठठ गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी होली की परंपरा एक अनूठी परंपरा है. यहां पर डोल पूजा का आयोजन होता है. भगवान कृष्ण और राधा के संग होली खेली जाती है. जब तक राधा और कृष्ण को रंग और गुलाल ना लगाया जाए, तब तक होली अधूरी है. दिन के पहले पहर में भले ही कितना भी रंग खेला जाए, पर दिन के दूसरे पहर में गुलाल के बिना रंग पूरा नहीं होता या कहे की रंगोत्सव पूरा नहीं होता. यहां सबसे पहले राधा और कृष्ण को रंग और गुलाल लगाया जाता है. पुरोहित पूजा अर्चना करते हैं. ठाकुरबारी मंदिर से राधा और कृष्ण को लाकर डाल पूजा स्थल पर स्थापित किया जाता है. उसके बाद होली की परंपरा पूरी की जाती है. लगभग 400 सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है. आज भी अनवरत रूप से हर साल परंपरा का निर्माण होता है.

ये भी पढ़ें:

रांची में होली के रंग, मंगलवार को भी जश्न में डूबे हैं लोग

पारंपरिक गीतों पर खूब झूमे सांसद संजय सेठ, होली के रंग में हुए सराबोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.