नई दिल्ली: दिल्ली के सदर बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सदर बाजार फेडरेशन ने नाराजगी जताई है. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि आए दिन बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है और ट्रैफिक पुलिस इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. इसकी वजह से किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा हमेशा बना रहता है.
चेयरमैन ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन व्यापारियों को सड़कों पर उतरना होगा. उन्होंने बताया कि मिठाई पुल से लेकर कुतुब रोड तक पूरा जाम लगा रहता है. लोग घंटों जाम की समस्या में फंसे रहते हैं. बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.
समाधान न निकाले पर करेंगे आंदोलन
इतना ही नहीं जाम की वजह से सिर्फ वाहन ही नहीं फंसे रहते हैं बल्कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी बड़ी परेशानी होती है. उनको पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि इतना व्यस्तम बाजार होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. बाजार में कोई अधिकारी या पुलिस स्टाफ नहीं होता है जोकि इस समस्या का समाधान करवा सके. इतना ही नहीं यहां मेट्रो वर्क के दौरान समस्या पैदा नहीं हो, इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से भी कोई कर्मचारी तैनात नहीं किया जाता है. जिससे ट्रैफिक की समस्या को सुचारु किया जा सके.
ट्रैफिक पुलिस पर चालान वसूली का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस यहां पर सिर्फ चालान वसूली करने के लिए ही रहती है. कभी भी ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने पर ध्यान नहीं दिया जाता. पम्मा ने आरोप लगाया कि घंटो जाम की वजह से यहां पर आपराधिक वारदातें भी लगातार बढ़ रही हैं. इस तरफ भी दिल्ली पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सब समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें : सदर बाजार के व्यापारी चलाएंगे 'मेरा सदर बाजार मेरी पहचान' अभियान, जानिए क्या है वजह
जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चेयरमैन ने मांग की कि उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक से समस्या पर तत्काल प्रभाव से गौर करने का आग्रह भी किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो उन्हें खुद व्यापारियों के साथ मिलकर सड़क पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई अचानक बीमार हो जाता है या तबीयत खराब हो जाए तो उसको इलाज के लिए ले जाने को रास्ता तक नहीं मिल पाता है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी का डर हमेशा ही बना रहता है.
ये भी पढ़ें :सदर बाजार में बढ़ रही है जाम की समस्या, एसोसिएशन ने दी प्रदर्शन की धमकी