इसके बाद डीसीपी पूर्वी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और फौरन ही प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. मीट का कारोबार करने वाले एक कारोबारी के पास से पुलिस को पशुओं की आठ खालें भी बरामद हुई हैं. डीसीपी पूर्वी ने कहा, कि अब हम जांच कराएंगे और देखेंगे, कि आखिर कितने कारोबारी इस तरह का कारोबार कर रहे हैं. अगर व्यापार करना है, तो कानूनी प्रक्रिया और नियमों का सभी को पालन करना होगा. बीच सड़क किसी जानवर को काट देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा, फरार तीन आरोपियों की तलाश
कुछ दिनों पहले ही डाक पार्सल गाड़ी से पकड़े गए थे 50 से अधिक मवेशी: कुछ दिनों पहले ही चकेरी थाना क्षेत्र में डीसीपी पूर्वी ने एक डाक पार्सल वाला ट्रक पकड़ा था. जिसमें पुलिस को 54 जिंदा मवेशी भरे मिले थे. जो आरोपी उस समय पकड़े गए थे, उन्होंने बताया था कि सभी मवेशियों को काटने के लिए कानपुर से दूसरे शहरों में ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़े-लखनऊ में 25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, पूर्व में दर्ज हुए थे 13 मुकदमे