विकासनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली यमुनोत्री पर पराली से भरी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई, जिससे चालक और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. चीता पुलिस ने आगजनी के संबंध में दमकल विभाग को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ.
पराली से भरी चलती ट्रेक्टर ट्राली में अचानक लगी आग: बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अपने साथी के साथ विकासनगर क्षेत्र से पराली भरकर आसनपुल धर्मावाला की तरफ जा रहा था, तभी लेहमनपुल के पास अचानक बिजली के ट्रासंफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
आगजनी में नहीं कोई हताहत: चीता पुलिस के सुधीर सैनी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त पर निकले थे. इसी बीच उन्होंने देखा कि पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बिजली की चिंगारी से आग लग गई, जिससे तत्काल दमकल विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी थी आग: बता दें कि इससे पहले रुद्रपुर बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई थी. इस आगजनी में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया था. दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-