सोनीपत: होली का त्योहार कहीं खुशियों के साथ मना तो कहीं मातम में बदल गया. सोनीपत के गांव सैंया खेड़ा के रहने वाले एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. किसान अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर लेकर उतर प्रदेश के मुरादाबाद से आ रहा था. सोमवार को कुंडली टोल के पास जब वो पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर लगने से किसान की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव सैंयाखेड़ा के रहने वाले राजीव, जोगेंद्र, गोपाल और अन्य साथी अपने गांव से मुरादाबाद ट्रैक्टर लेने के लिए गए थे. सोमवार की अल सुबह मुरादाबाद से केजीपी के रास्ते ये लोग अपने गांव आ रहे थे. गोपाल और बाकी लोग कार में आ रहे थे. इस दौरान कार में सवाल लोग लोग कुंडली टोल के पास रुक गए. पीछे से ट्रैक्टर पर सवार राजीव और जोगेंद्र को पहुंचने में देरी हो गई.
जब कार में बैठे साथी गोपाल ने फोन किया तो उसका फोन केजीपी पर तैनात एंबुलेंस कर्मियों ने उठाया और उन्हें हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर गोपाल अपने साथी को लेकर घटना स्थल पहुंचा, जिसके बाद राजीव और जोगेंद्र को घायल अवस्था में सोनीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने राजीव (40) उर्फ राजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि जागेंद्र को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें:
सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 घायल
जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
रेवाड़ी में सड़क हादसा, एक की मौत, 2 गंभीर, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे कंपनी कर्मचारी