ETV Bharat / state

ट्रैक मेंटेनेंस मशीन डिरेल, पोरबंदर एक्सप्रेस को वापस लाया गया मुजफ्फरपुर, कई ट्रेनों का बदला रूट - Track Maintenance Machine Derail

Track Maintenance Machine Derail: मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर ट्रैक मेंटेनेंस मशीन बेपटरी हो गई, जिस वजह से कई ट्रेनों का रूट बदला गया. ट्रेन के मार्ग बदलने से यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में ट्रैक मेंटेनेंस मशीन डिरेल
मुजफ्फरपुर में ट्रैक मेंटेनेंस मशीन डिरेल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 8:11 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के जीवधारा स्टेशन पर रविवार को ट्रैक मेंटेनेंस मशीन के बेपटरी होने से रेलवे ट्रैफिक ठप हो गया. इधर लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हो इस वजह से रेलवे ने 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट आनन-फानन में बदल दिया गया. ट्रेन के वापस मुजफ्फरपुर आने से उसपर सवार यात्रियों में कई तरह की चर्चा भी होने लगी.

वापस बुलाया गया पोरबंदर एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस को मोतीपुर स्टेशन से वापस प्लेटफॉर्म तीन पर बुलाकर सीतामढ़ी रूट से पोरबंदर के लिए रवाना किया गया. मुजफ्फरपुर आने के बाद उस पर सवार मेसही, चकिया, मोतिहारी के यात्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे गये. उनकी परेशानी अधिक बढ़ गयी. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने डिरेलमेंट की पुष्टि की और बताया कि "तीन मेमू को रद्द किया गया, वहीं चार एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदलकर परिचालन कराया गया है."

इंटरसिटी का सेमरा में हुआ शॉट टर्मिनेशन: ट्रेन संख्या 05259 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज, 05287 मुजफ्फरपुर रक्सौल और 05508 मेहसी रक्सौल मेमू पैसेंजर को रद् कर दिया है. डिरेलमेंट की सूचना होने पर रेलवे की ओर से 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का शॉट टर्मिनेशन सेमरा स्टेशन पर किया. जबकि, मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मेमू पैसेंजर को जीवधारा में ही रोक दिया गया.

गांधीधाम भागलपुर सीतामढ़ी रूट से पहुंची मुजफ्फरपुर: डिरेलमेंट के बाद रेलवे ने 09451 गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस, 19037 बांद्रा एक्सप्रेस और 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सुगौली, रक्सौल और सीतामढ़ी रूट से मुजफ्फरपुर पहुंची. जबकि, 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर, जुब्बा साहनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, सुगौली होकर किया गया.

यात्रियों की अचानक बढ़ी परेशानी: बता दें कि 05508, 05259 और 05287 मेमू पैसेंजर ट्रेन के अचानक कैंसिल होने से मोतिहारी, बेतिया से लेकर नरकटियागंज जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. यात्री 05259 और 05508 मेमू एक्सप्रेस में बैठ चुके थे. इसे लेकर प्लेटफॉर्म सात और आठ पर कुछ देर के लिए दोपहर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, आरपीएफ ने भीड़ को नियंत्रित किया, फिर कुछ यात्री जंक्शन पर ही रूके.

चार घंटे के बाद रेलवे ने किया परिचालन: ट्रैक मेंटेनेंस मशीन के डिरेलमेंट के चार घंटे के अंतराल पर रेलवे ने आठ और ट्रेनों के परिचालन को बदल दिया है. छह को परिवर्तित मार्ग से चलाया, वहीं दो को मुजफ्फरपुर में ही रोक दिया. आगे का परिचालन नहीं हो सका. जारी अधिसूचना के मुताबिक, 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, रक्सौल, सुगौली होते हुए आगे के लिए रवाना हुई.

मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी ये ट्रेन: जबकि, 15212 अमृतसर दरभंगा जनसाधारण, 19296 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर और 14017 रक्सौल-आनंद विहार सु्गौली, रक्सौल, सीतमाढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा रविवार को 15201 पाटलिपुत्र नरकटियागंज, 15555 पाटलिपुत्र बापूधाम इंटरसिटी का मुजफ्फरपुर तक ही परिचालन हुआ. यह दोनों ट्रेन सोमवार को मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी.

पढ़ें-बिहार संपर्क क्रांति से अचानक उठने लगा धुंआ, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रोकी ट्रेन

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के जीवधारा स्टेशन पर रविवार को ट्रैक मेंटेनेंस मशीन के बेपटरी होने से रेलवे ट्रैफिक ठप हो गया. इधर लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हो इस वजह से रेलवे ने 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट आनन-फानन में बदल दिया गया. ट्रेन के वापस मुजफ्फरपुर आने से उसपर सवार यात्रियों में कई तरह की चर्चा भी होने लगी.

वापस बुलाया गया पोरबंदर एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस को मोतीपुर स्टेशन से वापस प्लेटफॉर्म तीन पर बुलाकर सीतामढ़ी रूट से पोरबंदर के लिए रवाना किया गया. मुजफ्फरपुर आने के बाद उस पर सवार मेसही, चकिया, मोतिहारी के यात्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे गये. उनकी परेशानी अधिक बढ़ गयी. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने डिरेलमेंट की पुष्टि की और बताया कि "तीन मेमू को रद्द किया गया, वहीं चार एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदलकर परिचालन कराया गया है."

इंटरसिटी का सेमरा में हुआ शॉट टर्मिनेशन: ट्रेन संख्या 05259 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज, 05287 मुजफ्फरपुर रक्सौल और 05508 मेहसी रक्सौल मेमू पैसेंजर को रद् कर दिया है. डिरेलमेंट की सूचना होने पर रेलवे की ओर से 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का शॉट टर्मिनेशन सेमरा स्टेशन पर किया. जबकि, मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मेमू पैसेंजर को जीवधारा में ही रोक दिया गया.

गांधीधाम भागलपुर सीतामढ़ी रूट से पहुंची मुजफ्फरपुर: डिरेलमेंट के बाद रेलवे ने 09451 गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस, 19037 बांद्रा एक्सप्रेस और 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सुगौली, रक्सौल और सीतामढ़ी रूट से मुजफ्फरपुर पहुंची. जबकि, 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर, जुब्बा साहनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, सुगौली होकर किया गया.

यात्रियों की अचानक बढ़ी परेशानी: बता दें कि 05508, 05259 और 05287 मेमू पैसेंजर ट्रेन के अचानक कैंसिल होने से मोतिहारी, बेतिया से लेकर नरकटियागंज जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. यात्री 05259 और 05508 मेमू एक्सप्रेस में बैठ चुके थे. इसे लेकर प्लेटफॉर्म सात और आठ पर कुछ देर के लिए दोपहर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, आरपीएफ ने भीड़ को नियंत्रित किया, फिर कुछ यात्री जंक्शन पर ही रूके.

चार घंटे के बाद रेलवे ने किया परिचालन: ट्रैक मेंटेनेंस मशीन के डिरेलमेंट के चार घंटे के अंतराल पर रेलवे ने आठ और ट्रेनों के परिचालन को बदल दिया है. छह को परिवर्तित मार्ग से चलाया, वहीं दो को मुजफ्फरपुर में ही रोक दिया. आगे का परिचालन नहीं हो सका. जारी अधिसूचना के मुताबिक, 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, रक्सौल, सुगौली होते हुए आगे के लिए रवाना हुई.

मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी ये ट्रेन: जबकि, 15212 अमृतसर दरभंगा जनसाधारण, 19296 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर और 14017 रक्सौल-आनंद विहार सु्गौली, रक्सौल, सीतमाढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा रविवार को 15201 पाटलिपुत्र नरकटियागंज, 15555 पाटलिपुत्र बापूधाम इंटरसिटी का मुजफ्फरपुर तक ही परिचालन हुआ. यह दोनों ट्रेन सोमवार को मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी.

पढ़ें-बिहार संपर्क क्रांति से अचानक उठने लगा धुंआ, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रोकी ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.