मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के जीवधारा स्टेशन के समीप रविवार को हुए ट्रैक मेंटेनेंस मशीन के डिरेलमेंट की जांच देर रात शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा कि क्रॉसओवर का सही एलाइनमेंट नहीं होने के कारण डिरेल हुई है.
गहनता से पूछताछ शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, पूमरे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार देर रात मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ट्रैक मेंनटेंनेंस मशीन के चालक से भी गहनता से पूछताछ की. फिर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी-पदाधिकारी से भी इस संबंध में मिनट टू मिनट की जानकारी ली.
5 इंच से अधिक का गैप: इस पूछताछ के दौरान प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि रेल का एलाइनमेंट सही नहीं था. क्रॉस ओवर प्वाइंट पर दो पटरियों के बीच की दूरी अधिक पाई गई. मानक के मुताबिक दोनों पटरियों के बीच का गैप करीब चार इंच से अधिक नहीं होना चाहिए था. लेकिन यहां पांच इंच से भी अधिक का गैप पाया गया.
जांच रिपोर्ट मिलने पर तय होगी जिम्मेदारी: हालांकि, इसकी पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार पूमरे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल को सौंपेंगे. इसके बाद संबंधित जिम्मेदार अधिकारी व पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
"पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. फिलहाल पूमरे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की जिम्मेदारी तय होगी." - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे
10 ट्रेनों को परिचालन बदला गया: मालूम हो कि, रविवार की दोपहर 2:50 मिनट पर ट्रैक मेंटेनेंस मशीन नवनिर्मित पटरी से बेपटरी हो गयी थी. इससे रात 10 बजे तक उक्त रूट पर आवागमन ठप रहा. 10 ट्रेनों को परिचालन बदला गया और छह का शॉट टर्मिनेशन किया गया था. इसके साथ ही तीन इंटरसिटी सहित तीन गाड़ियों को आनन फानन में रेलवे ने रद्द कर दिया था. इससे स्टेशन पर हंगामा भी हो गया था. हालांकि, आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया.
इसे भी पढ़े- ट्रैक मेंटेनेंस मशीन डिरेल, पोरबंदर एक्सप्रेस को वापस लाया गया मुजफ्फरपुर, कई ट्रेनों का बदला रूट