धनबादः बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास लकड़का 9 नंबर में जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई है. जमीन के फटने से गोफ बन गया है, उससे आग और जहरीली गैस का गुब्बार निकल रहा है. गोफ स्थल के पास ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
धनबाद जिले के बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के लोग वर्षों से हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. पूरे इलाके में दर्जनों बार भू-धंसान की घटना हो चुकी है, परंतु ना तो बीसीसीएल प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से इनकी सुध ली जा रही है. इसी बीच बुधवार को एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास बसे लकड़का 9 नंबर में जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई और गहरा गोफ बन गया.
विस्फोट से जमीन में बने गोफ से बहुत तेजी एवं भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इस इलाके में करीब दो हजार की आबादी रहती है. हर पल मौत के साये में जीती है. ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों बार उन्हें विस्थापन का आश्वासन मिला है जो आश्वासन ही बन कर रह गया. स्थानीय नेता, विधायक और हमारे सांसद कभी कभार या फिर चुनाव के वक्त आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. हमारे इस विकराल समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो पता नहीं कौन सा परिवार कब जमींदोज हो जाए.
ये भी पढ़ेंः
खतरनाक हो गई है बरवाडीह-बनियाडीह सड़क!, फिर बन गया गोफ - Barwadih Baniyadih road