ETV Bharat / state

धनबाद में जमीन फटने से बना गोफ, जहरीली गैस का रिसाव, चैतूडीह कोलियरी की घटना - GROUND BURST IN DHANBAD

धनबाद में जमीन फटने की घटना घटी है. घटना चैतूडीह कोलियरी की है. जमीन फटने से बने गोफ से आग और गैस निकल रही है.

GROUND BURST IN DHANBAD
धनबाद में जमीन फटने से बना गोफ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 1:31 PM IST

धनबादः बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास लकड़का 9 नंबर में जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई है. जमीन के फटने से गोफ बन गया है, उससे आग और जहरीली गैस का गुब्बार निकल रहा है. गोफ स्थल के पास ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

धनबाद जिले के बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के लोग वर्षों से हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. पूरे इलाके में दर्जनों बार भू-धंसान की घटना हो चुकी है, परंतु ना तो बीसीसीएल प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से इनकी सुध ली जा रही है. इसी बीच बुधवार को एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास बसे लकड़का 9 नंबर में जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई और गहरा गोफ बन गया.

धनबाद में जमीन फटने से बना गोफ (ईटीवी भारत)

विस्फोट से जमीन में बने गोफ से बहुत तेजी एवं भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इस इलाके में करीब दो हजार की आबादी रहती है. हर पल मौत के साये में जीती है. ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों बार उन्हें विस्थापन का आश्वासन मिला है जो आश्वासन ही बन कर रह गया. स्थानीय नेता, विधायक और हमारे सांसद कभी कभार या फिर चुनाव के वक्त आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. हमारे इस विकराल समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो पता नहीं कौन सा परिवार कब जमींदोज हो जाए.

धनबादः बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास लकड़का 9 नंबर में जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई है. जमीन के फटने से गोफ बन गया है, उससे आग और जहरीली गैस का गुब्बार निकल रहा है. गोफ स्थल के पास ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

धनबाद जिले के बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के लोग वर्षों से हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. पूरे इलाके में दर्जनों बार भू-धंसान की घटना हो चुकी है, परंतु ना तो बीसीसीएल प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से इनकी सुध ली जा रही है. इसी बीच बुधवार को एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास बसे लकड़का 9 नंबर में जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई और गहरा गोफ बन गया.

धनबाद में जमीन फटने से बना गोफ (ईटीवी भारत)

विस्फोट से जमीन में बने गोफ से बहुत तेजी एवं भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इस इलाके में करीब दो हजार की आबादी रहती है. हर पल मौत के साये में जीती है. ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों बार उन्हें विस्थापन का आश्वासन मिला है जो आश्वासन ही बन कर रह गया. स्थानीय नेता, विधायक और हमारे सांसद कभी कभार या फिर चुनाव के वक्त आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. हमारे इस विकराल समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो पता नहीं कौन सा परिवार कब जमींदोज हो जाए.

ये भी पढ़ेंः

घर के दरवाजे पर अचानक धमाके के साथ फट गई जमीन, देखते ही देखते उसमें समा गई महिला - landslide in dhanbad

धनबाद में मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, जेनरेटर और साउंड बॉक्स जमीन में समाया - Land slide in Temple

खतरनाक हो गई है बरवाडीह-बनियाडीह सड़क!, फिर बन गया गोफ - Barwadih Baniyadih road

Last Updated : Oct 23, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.