अलीगढ़ : जिले में प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तौलिया छोड़ने का मामला सामने आया है. महिला की तबीयत बिगड़ने पर घर वाले परेशान हो गए. दूसरे हॉस्पिटल में दोबारा ऑपरेशन कराया गया तो पेट से तौलिया निकाली गई. इस मामले की शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से की गई है. जिसके बाद सीएमओ ने जांच के आदेश देकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए बनाई. घटना थाना महुआ खेड़ा इलाके के निजी हॉस्पिटल की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, थाना गांधी पार्क के निवासी विकास कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से की शिकायत में बताया कि पिछले दिनों पत्नी के प्रसव पीड़ा होने पर धनीपुर इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. प्रसव के लिए ऑपरेशन किया गया था. जिससे जुड़वा बेटियां पैदा हुई थीं. इसके बाद भी पत्नी के पेट में दर्द होता रहा. महिला को फिर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन पेट का दर्द कम नहीं हुआ. अस्पताल की तरफ से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि परेशान होकर पत्नी को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच में पता चला कि महिला के ऑपरेशन के दौरान मेडिकल में प्रयोग में लाया जाने वाला मॉप गलती से छूट गया है. यह मॉप स्पंज से बनता है और तौलिया जैसा होता है. जिसके बाद दूसरे अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के पेट से तौलिया निकाला. पति विकास कुमार ने पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से करते हुए न्याय की मांग की है. सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की गई है. मरीज से ज्यादा पैसे भी लेने की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि अस्पताल पंजीकृत है. जांच टीम बना दी गई है. मामले की नियमानुसार कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : लापरवाही! ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, फिर हुआ ये...