रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क से सटे फाटो पर्यटन जोन में अब नए सत्र से पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. तराई पश्चिम विभाग ऑनलाइन प्रक्रिया की तैयारी में जुटा. ऑनलाइन ना होने से अभी तक पर्यटकों को परेशानी होती थी. कई बार पर्यटकों को बिना जंगल सफारी के फाटो जोन से वापस लौटना पड़ता था. वहीं वन विभाग द्वारा फाटो के साथ ही हाथीडंगर जोन को भी ऑनलाइन किया जाएगा.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में भ्रमण करने के लिए पर्यटकों को अब नए सत्र अक्टूबर से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. अब तक पर्यटकों को भ्रमण के लिए फाटो जोन के प्रवेश द्वार से परमिट लेना पड़ता था. लेकिन कई बार बुकिंग फुल होने होने के चलते पर्यटकों को फजीहत का सामना करना पड़ता था. फाटो व तराई पश्चिमी का दूसरा जोन हाथीडंगर जोन को भी ऑनलाइन करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नए पर्यटन सत्र यानि अक्टूबर से फाटो जोन को ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही खोला जाएगा. बता दें कि तराई पश्चिमी वनप्रभाग का फाटो जोन डे विजिट सफारी के मामले में पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है.
वहीं जोन की लोकप्रियता को देखते हुए वनाधिकारी भ्रमण को और अधिक आसान व सुगम बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर फाटो जोन की बुकिंग भी ऑनलाइन करने का निर्णय अधिकारियों ने लिया है. इसके लिए वेबसाइट तैयार कराने के लिए शासन से अनुमति मिल गई है. ऑनलाइन बुकिंग होने पर पर्यटकों को जिप्सी नंबर, जिप्सी चालक का नाम और मोबाइल नंबर का एसएमएस पहुंच जाएगा. ऐसे में पर्यटक जिप्सी तलाशने की समस्या से बचेंगे, वहीं बुकिंग की मॉनिटरिंग करने के लिए तराई पश्चिमी के कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.फाटो जोन में सुबह व शाम दो पालियों में सफारी कराई जाती हैं. इसमें सुबह और शाम की पाली में 50-50 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाती हैं.
लेकिन बुकिंग प्रक्रिया ऑफलाइन होने के चलते कई बार बुकिंग फुल होने से पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता था. लेकिन फाटो की वेबसाइट बनने से पर्यटकों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं जानकारी देते हुए डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि फाटो जोन को बरसात के चलते बंद किया गया है. इस बीच फाटो जोन को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है. अक्टूबर माह में जोन को ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.