ETV Bharat / state

चित्रकोट झरने का लेना चाहते हैं मजा तो इन तारीखों का रखें खास ध्यान - CHITRAKOTE WATERFALL

चित्रकोट जलप्रपात देखने जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है. 17 नवंबर से 2 दिनों के लिए चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद रहेंगे.

CHITRAKOTE WATERFALL
बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 3:23 PM IST

जगदलपुर: मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात का दीदार करने के लिए यहां आते हैं. बीते सालों में चित्रकोट जलप्रपात को और सुंदर बनाने के लिए यहां लाइंटिंग की भी व्यवस्था की गई है. रात के वक्त यहां झरने से पानी के गिरने की आवाज और रोशनी में पानी की धारा चित्रकोट की सुंदरता को चार चांद लगा देता है. नए साल के आगमन से पहले और नए साल के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)
administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)

चित्रकोट का नहीं कर पाएंगे दीदार: नवंबर के तीसरे हफ्ते में अगर आप चित्रकोट का दीदार करने के लिए बस्तर आने वाले हैं तो फिर आपको बड़ी निराशा हाथ लगने वाली है. दरअसल 17 और 18 नवंबर को चित्रकोट जल प्रपात आम पर्यटकों और नागरिकों के लिए बंद रहेगा. इसके आदेश लोहंडीगुड़ा अनुविभागीय अधिकारी की ओर से जारी की गई है. दो दिनों तक चित्रकोट जल प्रपात बंद होने की खबर से पर्यटक भी काफी निराश हैं. गुलाबी सर्दियों में चित्रकोट आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. इस वक्त न तो ज्यादा सर्दी होती है न गर्मी.

administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)
administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक: दरअसल 18 नम्बर को चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक होगी. और यह बैठक 2 घंटे तक चलेगी. जिसे देखते हुए 17 और 18 नवंबर को चित्रकोट जलप्रपात बंद करने का आदेश जारी किया गया है. सोमवार को होने वाली 2 घण्टे की इस बैठक के लिए चित्रकोट जलप्रपात को बंद किया जा रहा है. यह सीजन बस्तर में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिये काफी अनुकूल होता है. भारी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं. रविवार छुट्टी के दिन पर्यटकों की संख्या पर्यटन स्थलों में अधिक रहती है.

administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)


जिला प्रशासन का फैसला: दअरसल छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार 2024 में यह बैठक बस्तर में आयोजित की गई है. इस बैठक में पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्टर के विकास के लिए चर्चा होगी. और निर्णय लिया जायेगा. विकास प्राधिकरण की बैठक को देखते हुए बस्तर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी जलप्रपात स्थल में पहुंचे और तैयारियां का जायजा लिया.

छत्तीसगढ़ में है झरनों का स्वर्ग, दिल जीत लेगा चित्रकोट, रानीदाह और रमदहा भुला देगा दर्द - World Tourism Day 2024
चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवॉर्ड, इस कैटेगरी में रहे अव्वल - world tourism day
भारत के नियाग्रा चित्रकोट को पर्यटन का बड़ा सम्मान, ढूढमारस को एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार - Bastar Got Award On World Tourism

जगदलपुर: मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात का दीदार करने के लिए यहां आते हैं. बीते सालों में चित्रकोट जलप्रपात को और सुंदर बनाने के लिए यहां लाइंटिंग की भी व्यवस्था की गई है. रात के वक्त यहां झरने से पानी के गिरने की आवाज और रोशनी में पानी की धारा चित्रकोट की सुंदरता को चार चांद लगा देता है. नए साल के आगमन से पहले और नए साल के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)
administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)

चित्रकोट का नहीं कर पाएंगे दीदार: नवंबर के तीसरे हफ्ते में अगर आप चित्रकोट का दीदार करने के लिए बस्तर आने वाले हैं तो फिर आपको बड़ी निराशा हाथ लगने वाली है. दरअसल 17 और 18 नवंबर को चित्रकोट जल प्रपात आम पर्यटकों और नागरिकों के लिए बंद रहेगा. इसके आदेश लोहंडीगुड़ा अनुविभागीय अधिकारी की ओर से जारी की गई है. दो दिनों तक चित्रकोट जल प्रपात बंद होने की खबर से पर्यटक भी काफी निराश हैं. गुलाबी सर्दियों में चित्रकोट आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. इस वक्त न तो ज्यादा सर्दी होती है न गर्मी.

administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)
administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक: दरअसल 18 नम्बर को चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक होगी. और यह बैठक 2 घंटे तक चलेगी. जिसे देखते हुए 17 और 18 नवंबर को चित्रकोट जलप्रपात बंद करने का आदेश जारी किया गया है. सोमवार को होने वाली 2 घण्टे की इस बैठक के लिए चित्रकोट जलप्रपात को बंद किया जा रहा है. यह सीजन बस्तर में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिये काफी अनुकूल होता है. भारी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं. रविवार छुट्टी के दिन पर्यटकों की संख्या पर्यटन स्थलों में अधिक रहती है.

administration took big decision
चित्रकोट जलप्रपात के दरवाजे बंद (ETV Bharat)


जिला प्रशासन का फैसला: दअरसल छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार 2024 में यह बैठक बस्तर में आयोजित की गई है. इस बैठक में पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्टर के विकास के लिए चर्चा होगी. और निर्णय लिया जायेगा. विकास प्राधिकरण की बैठक को देखते हुए बस्तर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी जलप्रपात स्थल में पहुंचे और तैयारियां का जायजा लिया.

छत्तीसगढ़ में है झरनों का स्वर्ग, दिल जीत लेगा चित्रकोट, रानीदाह और रमदहा भुला देगा दर्द - World Tourism Day 2024
चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवॉर्ड, इस कैटेगरी में रहे अव्वल - world tourism day
भारत के नियाग्रा चित्रकोट को पर्यटन का बड़ा सम्मान, ढूढमारस को एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार - Bastar Got Award On World Tourism
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.