ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, वीकेंड पर फुल हुए होटल, सुरक्षा में पुलिस भी तैनात - CROWD OF TOURISTS IN NAINITAL

वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हैं.

CROWD OF TOURISTS IN NAINITAL
सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी नैनीताल (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

नैनीताल: सरोवर नगरी एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गई है. वीकेंड के चलते देशभर के कोने-कोने से पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल आ रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ी: नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने शहर के स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी और सरिताताल का दीदार किया है. पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही इन पर्यटक स्थलों में बनी रही. मालरोड में भी चहलकदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही. नौका विहार करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा. शाम के समय सूर्यास्त का आनंद उठाने के लिए हनुमानगढ़ी क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए.

सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर फुल हुए होटल (VIDEO- ETV Bharat)

पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की आय में वृद्धि: शहर के साथ-साथ पंगोट, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, सातताल, कैंचीधाम और भवाली में भी सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की आय में वृद्धि हो रही है. पर्यटकों ने चिड़िया घर,स्नोव्यू, हिमालय दर्शन और केव गार्डन में जमकर मस्ती की.

नैनीताल में अधिकांश होटल बुक: होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि इस वीकेंड से 31 दिसंबर तक नैनीताल समेत आसपास के अधिकांश होटल बुक होने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाला नए साल और 31 दिसंबर का वीकेंड उनके लिए बेहतर कारोबार लेकर आएगा.

ऋषि बाईपास पर वाहनों को रोका जाएगा: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वीकेंड के दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भीड़ और शहर में पार्किंग फुल होने के बाद नैनीताल आ रहे पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहर ऋषि बाईपास पर रोका जाएगा और पर्यटकों को सचल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से दो पहिया वाहनों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के दो पहिया वाहनों को शहर के बाहर रुसी बाईपास पर रोका जाएगा.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी तैनात: वीकेंड के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 3 कंपनी पीएसी, 10 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 20 ट्रैफिक पुलिस और 100 महिला कांस्टेबल दूसरे जिले से बुलाए गए हैं. वहीं, करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी सीजन में तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: सरोवर नगरी एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गई है. वीकेंड के चलते देशभर के कोने-कोने से पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल आ रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ी: नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने शहर के स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी और सरिताताल का दीदार किया है. पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही इन पर्यटक स्थलों में बनी रही. मालरोड में भी चहलकदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही. नौका विहार करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा. शाम के समय सूर्यास्त का आनंद उठाने के लिए हनुमानगढ़ी क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए.

सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर फुल हुए होटल (VIDEO- ETV Bharat)

पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की आय में वृद्धि: शहर के साथ-साथ पंगोट, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, सातताल, कैंचीधाम और भवाली में भी सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की आय में वृद्धि हो रही है. पर्यटकों ने चिड़िया घर,स्नोव्यू, हिमालय दर्शन और केव गार्डन में जमकर मस्ती की.

नैनीताल में अधिकांश होटल बुक: होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि इस वीकेंड से 31 दिसंबर तक नैनीताल समेत आसपास के अधिकांश होटल बुक होने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाला नए साल और 31 दिसंबर का वीकेंड उनके लिए बेहतर कारोबार लेकर आएगा.

ऋषि बाईपास पर वाहनों को रोका जाएगा: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वीकेंड के दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भीड़ और शहर में पार्किंग फुल होने के बाद नैनीताल आ रहे पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहर ऋषि बाईपास पर रोका जाएगा और पर्यटकों को सचल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से दो पहिया वाहनों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के दो पहिया वाहनों को शहर के बाहर रुसी बाईपास पर रोका जाएगा.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी तैनात: वीकेंड के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 3 कंपनी पीएसी, 10 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 20 ट्रैफिक पुलिस और 100 महिला कांस्टेबल दूसरे जिले से बुलाए गए हैं. वहीं, करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी सीजन में तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.