ETV Bharat / state

लखीमपुर महोत्सव की दुधवा हवाई सेवा से होगी शुरुआत, तराई संस्कृति और विरासत की झलक दिखेगी

lakhimpur mahotsav: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह दुधवा हवाई सेवा से लखीमपुर महोत्सव की शुरुआत करेंगे.

Etv Bharat
लखीमपुर महोत्सव की हुई शुरुआत (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 6:13 AM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर महोत्सव की शुरुआत करने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह लखनऊ से आएंगे. इस दौरान वह दुधवा में हेलीकॉप्टर सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इससे पर्यटन में चार चांद लगेंगे. लखीमपुर महोत्सव में तराई की संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी. राष्ट्रीय कलाकार जहां अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे, वहीं थारू नृत्य और लोकल कलाकार भी अपना हुनर दिखाएंगे. दुधवा टाइगर रिजर्व से लेकर छोटी काशी और मेंढक मंदिर तक अलग अलग जगहों पर चार दिन तक चलने वाले महोत्सव में पांच प्रोग्राम किए जाएंगे.

खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा, कि लोकल फॉर वोकल को ध्यान में रखते हुए, जहां एक तरफ थारू नृत्य है. तो वहीं पंजाबी सिंगर बी प्राक भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे. यह महोत्सव चार दिवसीय होगा. लेकिन, अलग अलग जगहों पर इसके कार्यक्रम होंगे. हमने पूरे जिले की विरासत को आगे बढ़ाने और लोगों को इससे रूबरू कराने के लिए हेरिटेज साइट्स पर यह कार्यक्रम रखे हैं.

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व से मेंढक मंदिर तक अलग - अलग जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे. 25 को दुधवा टाइगर रिजर्व से पर्यटन मंत्री जयवीर हेलीकॉप्टर से दुधवा हवाई पट्टी पर उतरकर हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पर्यटन मंत्री 11 बजे पलिया एयरस्ट्रिप पर आएंगे. इसके बाद फॉरेस्ट ऑडिटोरियम दुधवा में 11.50 से कार्यक्रम होंगे. इसके लिए इको टूरिज्म नेचर कंजर्वेशन का थीम के तहत दुधवा को चुना गया है.


डीएम ने बताया कि दुधवा कार्यक्रम में आदिवासी थारू संस्कृति की झलक यहां देखने को मिलेगी. 25 की शाम लखीमपुर में अलग अलग कलाकार प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान थारू नृत्य भी होगा. बी प्राक भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे. रिलिजियस थीम छोटी काशी में 26, कोटवारा में 27 को गोला में कार्यक्रम होंगे. 28 को मेंढक मंदिर में लखीमपुर महोत्सव का समापन होगा.

सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया, कि इस दौरान कुल 54 कार्यक्रम होंगे. इसमें 30 लोकल कलाकार होंगे. नए कलाकारों को हॉर्स शो और लाइट एंड सॉन्ग शो मेंढक मंदिर में समापन कार्यक्रम के दौरान अवसर मिलेगा, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.

इसे भी पढ़े-दुधवा नेशनल पार्क से आया रोमांचित करने वाला VIDEO; दिखी बाघिन की ममता, जबड़े में दबाकर बच्चों को कराई रोड क्रॉस
यह भी पढ़े-डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने की बड़ी कार्रवाई; लखीमपुर में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत में भ्रष्टाचार, दो सचिव निलंबित, दो फर्मों पर FIR - Two officers suspended in Lakhimpur

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर महोत्सव की शुरुआत करने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह लखनऊ से आएंगे. इस दौरान वह दुधवा में हेलीकॉप्टर सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इससे पर्यटन में चार चांद लगेंगे. लखीमपुर महोत्सव में तराई की संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी. राष्ट्रीय कलाकार जहां अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे, वहीं थारू नृत्य और लोकल कलाकार भी अपना हुनर दिखाएंगे. दुधवा टाइगर रिजर्व से लेकर छोटी काशी और मेंढक मंदिर तक अलग अलग जगहों पर चार दिन तक चलने वाले महोत्सव में पांच प्रोग्राम किए जाएंगे.

खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा, कि लोकल फॉर वोकल को ध्यान में रखते हुए, जहां एक तरफ थारू नृत्य है. तो वहीं पंजाबी सिंगर बी प्राक भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे. यह महोत्सव चार दिवसीय होगा. लेकिन, अलग अलग जगहों पर इसके कार्यक्रम होंगे. हमने पूरे जिले की विरासत को आगे बढ़ाने और लोगों को इससे रूबरू कराने के लिए हेरिटेज साइट्स पर यह कार्यक्रम रखे हैं.

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व से मेंढक मंदिर तक अलग - अलग जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे. 25 को दुधवा टाइगर रिजर्व से पर्यटन मंत्री जयवीर हेलीकॉप्टर से दुधवा हवाई पट्टी पर उतरकर हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पर्यटन मंत्री 11 बजे पलिया एयरस्ट्रिप पर आएंगे. इसके बाद फॉरेस्ट ऑडिटोरियम दुधवा में 11.50 से कार्यक्रम होंगे. इसके लिए इको टूरिज्म नेचर कंजर्वेशन का थीम के तहत दुधवा को चुना गया है.


डीएम ने बताया कि दुधवा कार्यक्रम में आदिवासी थारू संस्कृति की झलक यहां देखने को मिलेगी. 25 की शाम लखीमपुर में अलग अलग कलाकार प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान थारू नृत्य भी होगा. बी प्राक भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे. रिलिजियस थीम छोटी काशी में 26, कोटवारा में 27 को गोला में कार्यक्रम होंगे. 28 को मेंढक मंदिर में लखीमपुर महोत्सव का समापन होगा.

सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया, कि इस दौरान कुल 54 कार्यक्रम होंगे. इसमें 30 लोकल कलाकार होंगे. नए कलाकारों को हॉर्स शो और लाइट एंड सॉन्ग शो मेंढक मंदिर में समापन कार्यक्रम के दौरान अवसर मिलेगा, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.

इसे भी पढ़े-दुधवा नेशनल पार्क से आया रोमांचित करने वाला VIDEO; दिखी बाघिन की ममता, जबड़े में दबाकर बच्चों को कराई रोड क्रॉस
यह भी पढ़े-डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने की बड़ी कार्रवाई; लखीमपुर में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत में भ्रष्टाचार, दो सचिव निलंबित, दो फर्मों पर FIR - Two officers suspended in Lakhimpur

Last Updated : Nov 24, 2024, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.