ETV Bharat / state

गोरखपुर में रामगढ़ ताल की तरह 15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये नया टूरिस्ट प्लेस, पर्यटकों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा - Rapti river bank will be improved - RAPTI RIVER BANK WILL BE IMPROVED

गोरखपुर में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए राप्ती नदी के तट को लगातार सजाया संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में अब राप्ती नदी के कूड़े वाले दक्षिणी छोर को संवारने की योजना बनाई गई है. देखें विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (फोटो: ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 8:24 AM IST

Updated : May 5, 2024, 10:23 AM IST

गोरखपुर में पर्यटन.
गोरखपुर में राप्ती नदी के कूड़े वाले दक्षिणी छोर को संवारने की योजना (फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

गोरखपुर : पर्यटन की दृष्टि से लगातार खास बनता जा रहे सीएम सिटी गोरखपुर में अब पर्यटन का नया केंद्र विकसित करने की योजना है. इसी कड़ी में राप्ती नदी तट का एकला बांध के आसपास 15 करोड़ की लागत से एक विशिष्ट टूरिस्ट प्लेस विकसित किया जाएगा.

गोरखपुर में पर्यटन.
15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये नया टूरिस्ट प्लेस (फोटो: ईटीवी भारत)

यह कार्य नगर निगम कराएगा, हाल ही में कुछ काम प्रारंभ हो चुका है, लेकिन असली तेजी लोकसभा चुनाव के बाद देखने को मिलेगी. योजना के तहत इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के मनोरंजन, टहलने का स्थान होगा. साथ ही तीन छोटे छोटे तालाब भी बनाए जाएंगे.

गोरखपुर में पर्यटन की संभावना
गोरखपुर में राप्ती नदी के तट को सजाया संवारा जा रहा है (फोटो: ईटीवी भारत)

बता दें, योगी सरकार राप्ती नदी के उत्तरी छोर पर पहले ही रामघाट और राजघाट का निर्माण कर व्यवस्थित और पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित कर चुकी है. इसी कड़ी में अब नदी के दक्षिणी किनारे को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. यहां अब तक कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है जिसे हटाकर सहजनवा के सुथनी में ले जाया जाएगा.

म
म (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नगर निगम की कोशिश है कि रिवर फ्रंट का निर्माण दीपावाली तक कर लिया जाए. इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया गया है. डिजाइन भी फाइनल कर दिया गया है.

रामगढ़ ताल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक झील है.
रामगढ़ ताल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक झील है. (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

पहले चरण में यहां पर समतलीकरण का कार्य हो रहा है. इसके बाद रिवर फ्रंट पर पौधे लगाए जाएंगे. रिवर फ्रंट पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए सुविधा होगी. बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी. इसका निर्माण अगले 50 साल को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

कहा जाता है कि आज तक रामगढ़ ताल की गहराई नापी नहीं जा सकी है.
कहा जाता है कि आज तक रामगढ़ ताल की गहराई नापी नहीं जा सकी है. (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

नगर आयुक्त के मुताबिक प्रोजेक्ट में तीन छोटे-छोटे तालाब बनाने की योजना है. कूड़े के छोटे ढेर को हरे- भरे पहाड़ का रूप दिया जाएगा. मूर्ति विसर्जन के लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सुंदर लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी.

गोरखपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर अकुलहीं गांव में  है रामगढ़ ताल.
गोरखपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर अकुलहीं गांव में है रामगढ़ ताल. (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

अभी गोरखपुर में यूपी ट्रैवल मार्ट का भी आयोजन पिछले दिनों हुआ था. जिसमें देश और विदेश के ट्रैवल ऑपरेटर्स गोरखपुर आए थे और यहां के पर्यटन की संभावनाओं को देखकर गए हैं. ऐसे में गोरखपुर शहर के अंदर आकर्षक और सुविधाजनक पार्कों का निर्माण भी बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

देखें कैसा है- रामगढ़ ताल जिसमें छिपी है गोरखपुर की कहानी, लोगों ने सुनी थी पूर्वजों से जुबानी

यह भी पढ़ें : मुंबई और गोवा जैसा आनंद सीएम सिटी में उठा सकेंगे पर्यटक, रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज

यह भी पढ़ें : Visiting Place In Gorakhpur: गोरखपुर के इन दो तालों का होगा सुंदरीकरण, पर्यटन के साथ रोजगार के बनेंगे केंद्र

गोरखपुर में पर्यटन.
गोरखपुर में राप्ती नदी के कूड़े वाले दक्षिणी छोर को संवारने की योजना (फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

गोरखपुर : पर्यटन की दृष्टि से लगातार खास बनता जा रहे सीएम सिटी गोरखपुर में अब पर्यटन का नया केंद्र विकसित करने की योजना है. इसी कड़ी में राप्ती नदी तट का एकला बांध के आसपास 15 करोड़ की लागत से एक विशिष्ट टूरिस्ट प्लेस विकसित किया जाएगा.

गोरखपुर में पर्यटन.
15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये नया टूरिस्ट प्लेस (फोटो: ईटीवी भारत)

यह कार्य नगर निगम कराएगा, हाल ही में कुछ काम प्रारंभ हो चुका है, लेकिन असली तेजी लोकसभा चुनाव के बाद देखने को मिलेगी. योजना के तहत इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के मनोरंजन, टहलने का स्थान होगा. साथ ही तीन छोटे छोटे तालाब भी बनाए जाएंगे.

गोरखपुर में पर्यटन की संभावना
गोरखपुर में राप्ती नदी के तट को सजाया संवारा जा रहा है (फोटो: ईटीवी भारत)

बता दें, योगी सरकार राप्ती नदी के उत्तरी छोर पर पहले ही रामघाट और राजघाट का निर्माण कर व्यवस्थित और पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित कर चुकी है. इसी कड़ी में अब नदी के दक्षिणी किनारे को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. यहां अब तक कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है जिसे हटाकर सहजनवा के सुथनी में ले जाया जाएगा.

म
म (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नगर निगम की कोशिश है कि रिवर फ्रंट का निर्माण दीपावाली तक कर लिया जाए. इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया गया है. डिजाइन भी फाइनल कर दिया गया है.

रामगढ़ ताल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक झील है.
रामगढ़ ताल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक झील है. (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

पहले चरण में यहां पर समतलीकरण का कार्य हो रहा है. इसके बाद रिवर फ्रंट पर पौधे लगाए जाएंगे. रिवर फ्रंट पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए सुविधा होगी. बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी. इसका निर्माण अगले 50 साल को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

कहा जाता है कि आज तक रामगढ़ ताल की गहराई नापी नहीं जा सकी है.
कहा जाता है कि आज तक रामगढ़ ताल की गहराई नापी नहीं जा सकी है. (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

नगर आयुक्त के मुताबिक प्रोजेक्ट में तीन छोटे-छोटे तालाब बनाने की योजना है. कूड़े के छोटे ढेर को हरे- भरे पहाड़ का रूप दिया जाएगा. मूर्ति विसर्जन के लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सुंदर लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी.

गोरखपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर अकुलहीं गांव में  है रामगढ़ ताल.
गोरखपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर अकुलहीं गांव में है रामगढ़ ताल. (फोटो: ईटीवी भारत संवाददाता)

अभी गोरखपुर में यूपी ट्रैवल मार्ट का भी आयोजन पिछले दिनों हुआ था. जिसमें देश और विदेश के ट्रैवल ऑपरेटर्स गोरखपुर आए थे और यहां के पर्यटन की संभावनाओं को देखकर गए हैं. ऐसे में गोरखपुर शहर के अंदर आकर्षक और सुविधाजनक पार्कों का निर्माण भी बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

देखें कैसा है- रामगढ़ ताल जिसमें छिपी है गोरखपुर की कहानी, लोगों ने सुनी थी पूर्वजों से जुबानी

यह भी पढ़ें : मुंबई और गोवा जैसा आनंद सीएम सिटी में उठा सकेंगे पर्यटक, रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज

यह भी पढ़ें : Visiting Place In Gorakhpur: गोरखपुर के इन दो तालों का होगा सुंदरीकरण, पर्यटन के साथ रोजगार के बनेंगे केंद्र

Last Updated : May 5, 2024, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.