प्रयागराज : जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुम्भ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ ही देश-विदेश से भी पर्यटक आएंगे. पर्यटकों को प्रयागराज के धार्मिक पौराणिक महत्व के साथ ही दार्शनिक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए गाइड तैयार किए जा रहे हैं. प्रशिक्षित गाइड बनाने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से नाविकों के साथ ही अन्य स्थानीय लोगों को भी गाइड की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके साथ ही छात्रों को भी इस प्रशिक्षण के लिए शिक्षण संस्थानों के माध्यम से आमंत्रित किया गया है.
प्रयागराज में पर्यटन विभाग की तरफ से महाकुम्भ मेले की शुरुआत से पहले गाइड तैयार किये जा रहे हैं. जिसके लिए चरणवार तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा संचालित एक होटल में पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पर्यटन विभाग चार हजार तक लोगों को ट्रेंनिंग देने की योजना बना चुका है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ट्रिपल आईटी, एमएनएनआईटी समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों से पत्राचार किया गया है.
ड्रेस, गाइड किट और प्रमाण पत्र देगा पर्यटन विभाग : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग ने प्रशिक्षित गाइड बनाने के लिए टूर गाइड-टूर एस्कॉर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण लेने वालों को पर्यटन विभाग की तरफ से गाइड किट दिया जाएगा. उसके बाद कुंभ मेला शुरू होने से पहले सभी को ड्रेस दिया जाएगा. साथ ही प्रमाणपत्र और पहचान पत्र भी दिया जाएगा. इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र गाइड का प्रशिक्षण लेने आते हैं तो उन्हें भत्ता भी दिया जा सकता है. छात्रों को कितना भत्ता दिया जाए इसको लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है.
धार्मिक पौराणिक और पर्यटक स्थलों की दी जा रही जानकारी : उन्होंने बताया कि प्रयागराज के अलावा लखनऊ से आये हुए एक्सपर्ट्स के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान उन्हें संगम के साथ ही प्रयागराज के अन्य धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. मंदिरों का धार्मिक महत्व बताने के साथ ही पुराणों में उनके महत्व के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही प्रयागराज के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों के बारे में बताया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें आस-पास के धार्मिक स्थलों के साथ ही श्रृंगवेरपुर धाम के बारे में भी बताया जा रहा है.
प्रयागराज में गाइड की कमी : उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को गाइड की जरूरत पड़ेगी. जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से गाइड की ट्रेनिंग दी जा रही है, क्योंकि प्रयागराज में अभी गाइड की संख्या बहुत कम है, जिस कारण ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जो भी आवेदक चाहें वो विभाग की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं. पर्यटन विभाग 4 हजार लोगों को गाइड की ट्रेनिंग देगा.