ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग का खास प्लान; 1001 ढाबे और पेट्रोल पंप चिन्हित, सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए मिलेगी सब्सिडी - Tourism Department - TOURISM DEPARTMENT

पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए खास तैयारी कर (Tourism Department) रहा है. इसके लिए एनएच, एसएच के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गों पर 1001 ढाबों को चिह्नित किया गया है.

पर्यटन विभाग
पर्यटन विभाग (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 4:51 PM IST

जानकारी देते प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : आप कहीं परिवार या दोस्तों संग लंबे सफर पर घूमने जा रहे हैं और बीच में कुछ खाने पीने या आराम फरमाने का इरादा बन जाए तो इसके लिए पर्यटन विभाग खास इंतजाम का प्लान बना रहा है. पर्यटन विभाग ने खास इंतजाम के लिए अब तक एनएच, एसएच के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गों पर 1001 ढाबों को चिह्नित किया है. सभी में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही 10 प्रतिशत ढाबों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

ढाबों और पेट्रोल पंप को किया गया चिन्हित : बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बीते साल प्रदेश के सभी ढाबों और पेट्रोल पंप संचालकों को यात्री और पर्यटक सुविधाओं को बेहतर करने की पॉलिसी बनाने की बात कही थी. जिसे इस साल लागू भी किया गया है. इसी के तहत विभाग ने प्रदेश भर के सभी एक्सप्रेस वे, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के किनारे बने 1001 ढाबों और पेट्रोल पंप को इस योजना के तहत चिन्हित किया है.


प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी स्टेट एक्सप्रेसवे, नेशनल एक्सप्रेसवे, हाईवेज के किनारे बने ढाबों और पेट्रोल पंप में यात्रियों की मौलिक सुविधाओं जैसे टॉयलेट और पीने के पानी की सुविधा बेहतर करने की योजना तैयार की थी. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से एक नीति भी जारी की गई है. इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में ढाबों और पेट्रोल पंप को चिन्हित किया गया है, जहां पर पर्यटकों को बेसिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा इन सभी की जियो लोकेशन लेकर इन्हें टॉयलेट फाइंडर ऐप और पर्यटन विभाग के ऐप पर अपलोड करने की तैयारी चल रही है. जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को और यात्रियों को रोड से सफर करने के दौरान इन बेसिक सुविधाओं के लिए ज्यादा भटकना ना पड़े.


पर्यटन विभाग देगा 25 से 30% की सब्सिडी : प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि इन सभी चिन्हित किए गए ढाबों और पेट्रोल पंप की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए बातचीत शुरू की गई है. विशेष तौर पर देश के सभी पेट्रोल पंप संचालकों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित जो भी पेट्रोल पंप संचालक कंपनीज हैं उन्हें इन सभी बेसिक सुविधाओं को सही करने और मानक के अनुसार रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से 25 से 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : सावन के पहले काशी को मिलेगा सारंगनाथ कॉरिडोर का तोहफा, जानिए महत्व और प्लान के बारे में - Sarangnath Mahadev Temple

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला 2025: पर्यटन विभाग संवार रहा पौराणिक महत्व वाले मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे ये खास इंतजाम - Prayagraj Kumbh Mela 2025

जानकारी देते प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : आप कहीं परिवार या दोस्तों संग लंबे सफर पर घूमने जा रहे हैं और बीच में कुछ खाने पीने या आराम फरमाने का इरादा बन जाए तो इसके लिए पर्यटन विभाग खास इंतजाम का प्लान बना रहा है. पर्यटन विभाग ने खास इंतजाम के लिए अब तक एनएच, एसएच के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गों पर 1001 ढाबों को चिह्नित किया है. सभी में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही 10 प्रतिशत ढाबों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

ढाबों और पेट्रोल पंप को किया गया चिन्हित : बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बीते साल प्रदेश के सभी ढाबों और पेट्रोल पंप संचालकों को यात्री और पर्यटक सुविधाओं को बेहतर करने की पॉलिसी बनाने की बात कही थी. जिसे इस साल लागू भी किया गया है. इसी के तहत विभाग ने प्रदेश भर के सभी एक्सप्रेस वे, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के किनारे बने 1001 ढाबों और पेट्रोल पंप को इस योजना के तहत चिन्हित किया है.


प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी स्टेट एक्सप्रेसवे, नेशनल एक्सप्रेसवे, हाईवेज के किनारे बने ढाबों और पेट्रोल पंप में यात्रियों की मौलिक सुविधाओं जैसे टॉयलेट और पीने के पानी की सुविधा बेहतर करने की योजना तैयार की थी. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से एक नीति भी जारी की गई है. इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में ढाबों और पेट्रोल पंप को चिन्हित किया गया है, जहां पर पर्यटकों को बेसिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा इन सभी की जियो लोकेशन लेकर इन्हें टॉयलेट फाइंडर ऐप और पर्यटन विभाग के ऐप पर अपलोड करने की तैयारी चल रही है. जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को और यात्रियों को रोड से सफर करने के दौरान इन बेसिक सुविधाओं के लिए ज्यादा भटकना ना पड़े.


पर्यटन विभाग देगा 25 से 30% की सब्सिडी : प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि इन सभी चिन्हित किए गए ढाबों और पेट्रोल पंप की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए बातचीत शुरू की गई है. विशेष तौर पर देश के सभी पेट्रोल पंप संचालकों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित जो भी पेट्रोल पंप संचालक कंपनीज हैं उन्हें इन सभी बेसिक सुविधाओं को सही करने और मानक के अनुसार रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से 25 से 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : सावन के पहले काशी को मिलेगा सारंगनाथ कॉरिडोर का तोहफा, जानिए महत्व और प्लान के बारे में - Sarangnath Mahadev Temple

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला 2025: पर्यटन विभाग संवार रहा पौराणिक महत्व वाले मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे ये खास इंतजाम - Prayagraj Kumbh Mela 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.