ETV Bharat / state

टॉप माओवादी राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार, चार हथियार भी बरामद, 10 लाख के इनामी नितेश दस्ते का है सदस्य - Maoist Rajendra Bhuiyan arrested - MAOIST RAJENDRA BHUIYAN ARRESTED

Maoist commander Rajendra Bhuiyan arrested. पलामू पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने टॉप माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चार हथियार भी बरामद किया है.

Maoist commander Rajendra Bhuiyan
Maoist commander Rajendra Bhuiyan
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 8:36 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:55 AM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बलों ने शीर्ष माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली कमांडर के पास से चार हथियार भी बरामद किये गये हैं.

पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी राजेंद्र भुइयां से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारी भी राजेंद्र भुइयां की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. राजेंद्र भुइयां पर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र भुइयां को शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि राजेंद्र लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम दे सकता है. यह भी जानकारी मिली थी कि वह लगातार अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

जानकारी के मुताबिक, यह सर्च ऑपरेशन पलामू के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांडु और हैदरनगर के सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान माओवादी राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया. राजेंद्र की निशानदेही पर चार हथियार बरामद भी किये गये हैं.

इनामी नक्सली नितेश यादव का करीबी है राजेंद्र

राजेंद्र भुइयां पलामू के हुसैनाबाद के महुदंड इलाके का रहना वाला है. राजेंद्र 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का बेहद करीबी है और उसके दस्ते का अहम सदस्य है. कुछ महीने पहले पलामू के हुसैनाबाद इलाके में लेवी के लिए एक मोबाइल टावर में आगजनी की घटना हुई थी. इस घटना को अंजाम देने का आरोप राजेंद्र पर है. राजेंद्र भुइयां अन्य नक्सली हमलों का भी आरोपी है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कोडेक्स वायर बरामद - Search operation against Naxalites

यह भी पढ़ें: दो महिला समेत 15 नक्सलियों ने पुलिस-सीआरपीएफ के सामने किया आत्मसमर्पण, लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता - Surrender of 15 Naxalites

यह भी पढ़ें: क्या है माओवादियों की आरपीसी? जिसे ग्रामीण इलाकों में माओवादी कर रहे एक्टिव - What is Maoist RPC

पलामू: लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बलों ने शीर्ष माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली कमांडर के पास से चार हथियार भी बरामद किये गये हैं.

पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी राजेंद्र भुइयां से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारी भी राजेंद्र भुइयां की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. राजेंद्र भुइयां पर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र भुइयां को शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि राजेंद्र लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम दे सकता है. यह भी जानकारी मिली थी कि वह लगातार अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

जानकारी के मुताबिक, यह सर्च ऑपरेशन पलामू के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांडु और हैदरनगर के सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान माओवादी राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया. राजेंद्र की निशानदेही पर चार हथियार बरामद भी किये गये हैं.

इनामी नक्सली नितेश यादव का करीबी है राजेंद्र

राजेंद्र भुइयां पलामू के हुसैनाबाद के महुदंड इलाके का रहना वाला है. राजेंद्र 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का बेहद करीबी है और उसके दस्ते का अहम सदस्य है. कुछ महीने पहले पलामू के हुसैनाबाद इलाके में लेवी के लिए एक मोबाइल टावर में आगजनी की घटना हुई थी. इस घटना को अंजाम देने का आरोप राजेंद्र पर है. राजेंद्र भुइयां अन्य नक्सली हमलों का भी आरोपी है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कोडेक्स वायर बरामद - Search operation against Naxalites

यह भी पढ़ें: दो महिला समेत 15 नक्सलियों ने पुलिस-सीआरपीएफ के सामने किया आत्मसमर्पण, लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता - Surrender of 15 Naxalites

यह भी पढ़ें: क्या है माओवादियों की आरपीसी? जिसे ग्रामीण इलाकों में माओवादी कर रहे एक्टिव - What is Maoist RPC

Last Updated : Apr 27, 2024, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.