पलामू: पलामू लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस की ओर से कई बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारी चुनाव लड़ने की दौड़ में हैं. पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पलामू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णुदयाल राम को लगातार तीसरी बार टिकट दिया है. वहीं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की तस्वीर अब तक साफ नहीं है.
पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है. बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा के बाद कई लोग पलामू लोकसभा सीट के लिए इंडिया अलायंस से टिकट पाने की होड़ में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पलामू लोकसभा सीट से झारखंड के एक पूर्व डीजीपी, हाल ही में रिटायर हुए एक पूर्व कमिश्नर समेत भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई नाम टिकट की कोशिश में हैं.
पूर्व डीजीपी और कमिश्नर पलामू में रह चुके हैं तैनात
पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाले पूर्व डीजीपी और पूर्व कमिश्नर स्थानीय स्तर पर पलामू में तैनात रहे हैं. इधर, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई नेता इंडिया अलायंस से टिकट पाने के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं. लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके एक नेता भी टिकट के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं. कांग्रेस के अंदर भी ऐसे कई नेता हैं जिनकी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. पलामू में 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, झारखंड हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन समेत कई लोगों के नाम टिकट की दौड़ में बताये जा रहे हैं.
कांग्रेस ने लगाई ताकत
पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता दिल्ली और रांची में डेरा डाले हुए हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने भी पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वह खुद प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के पास कैंप कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, जिसे भी इंडिया अलायंस से टिकट मिलेगा, पार्टी मजबूती से खड़ी रहेगी और चुनाव जीतेगी.
यह भी पढ़ें: पलामू लोकसभा सीट से राजद के टिकट के लिए 18 ने दिया आवेदन, सीट शेयरिंग के बाद नाम की होगी घोषणा
यह भी पढ़ें: पलामू लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित करना महागठबंधन के लिए बना बड़ी चुनौती, कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल
यह भी पढ़ें: Video Explainer: पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी-आरजेडी की अच्छी पकड़, जानिए क्या है इस का इतिहास