नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर सब्जी आम आदमी का बजट बिगाड़ रही है. आलू प्याज और टमाटर के दाम फिर आसमान छूने लगे हैं. इसी बीच अब एक राहत की खबर सामने आई है. राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने दिल्ली एनसीआर में 29 जुलाई से ₹60 किलो टमाटर बेचने की घोषणा कर दी है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में आवक कम होने से दिल्ली एनसीआर में कई सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है.
राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कृषि भवन,सीजीओ कॉम्प्लेक्स, हौज खास हेड ऑफिस, सांसद मार्ग, लोधी कॉलोनी, आईएनए मार्केट, कैलाश कॉलोनी, मंडी हाउस साउथ एक्सटेंशन, आईटीओ, द्वारका, मोती नगर, रोहिणी में स्टाल लगाकर ₹60 किलो टमाटर बेचे जाएंगे. वहीं, एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76 में भी टमाटर के स्टॉल लगाए जाएंगे.
फिलहाल, बाजार में कोई सब्जी ऐसी नहीं है, जो ₹50 से कम बिक रही हो. सबसे ज्यादा महंगाई की मार टमाटर, प्याज और आलू पर रहे हैं. बाजार में आलू ₹50, प्याज ₹70 और टमाटर ₹90 बिक रहा है. सब्जियों के बढ़े हुए रेट में आम आदमी की जेब ढीली कर दी है.
गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी सब्जी विक्रेता संगठन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव का कहना है कि अभी हफ्ते भर तक सब्जी पर महंगाई बनी रहेगी. मंडी में सब्जी की आवक सामान्य होते ही रेट सामान्य हो जाएंगे. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. हर साल बरसात के मौसम में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं.