देहरादून: राजधानी देहरादून में भीषण गर्मी के कारण अधिकतर कॉलोनियों में पेयजल का संकट गहराने लगा है. जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल और लीकेज की समस्याओं के मद्देनजर जिलाधिकारी ने बैठक लेते हुए पेयजल और जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही जनपद में पेयजल समस्या के निस्तारण और पानी की बर्बादी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है.
पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी , पाईपलाइन लीकेज या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी के फेसबुक पेज या टोल फ्री नम्बर 18001802525 और 18001804109 पर कॉल की जा सकती है. जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में डिवीज़नवार ट्यूबवैल, हैन्डपम्प, नलकूप और टैंकर आदि की सूचना निर्धारित रिपोर्ट पर शाम तक उपलब्ध करांए. उनकी स्थिति सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दि. साथ ही पेयजल की बर्बादी की रोकथाम के लिए उपाय करते हुए पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ नियम के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये. जिलाधिकारी ने पानी की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को भी कहा.
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया जलनिगम और जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पानी की समस्या, लीकेज़ गंदा पानी आने की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कहा गया है. पानी की समस्याओं की शिकायतों पर प्रभावी समन्वय के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम के एक-एक कर्मचारियों को कंट्रोल रूम में तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं.