देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को गढ़वाल मंडल के सात जिले बारिश को लेकर राहत भरी स्थिति दिखाई देगी. मौसम विभाग में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है तो वहीं गढ़वाल मंडल में किसी भी जिले में भारी बारिश की उम्मीद नहीं लगाई गई है. हालांकि हरिद्वार जिले में हल्की बारिश हो सकती है. इस तरह शनिवार को कुमाऊं मंडल के तमाम जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है.
मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुमाऊं के ही बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. शनिवार सुबह को राजधानी देहरादून में सुबह के समय मौसम खुला दिखाई दिया और हल्की धूप ने बारिश के संकेत कम कर दिए. हालांकि गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं.
उत्तराखंड में आफत की बारिश से पूरे पहाड़ पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश से कई संपर्क मार्गों पर मलबा गिरने से मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर बहर रहे हैं. वहीं केदारघाटी में बीते दिनों आई आपदा के पैदल मार्ग को खासा नुकसान पहुंचा है, जिसे दुरुस्त करने में प्रशासन जुटा हुआ है. जिससे केदारनाथ पैदल यात्रा जल्द शुरू हो सके.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, नदी में समाया 16 कमरों का भवन, मिट्टी में मिल गई जीवन भर की कमाई