देहरादून: प्रदेश भर में मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो राज्य भर में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि कुछ जगह में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश भी होना संभव है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं. इसी तरह राज्य के तमाम दूसरे अधिकतर जिलों में भी आसमान में बादल दिखाई दिए. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान भी अधिकतर जिलों में तेज बारिश नहीं देखने को मिली है. प्रदेश के पर्वतीय जनपदों खासतौर पर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी समेत कुमाऊं में पिथौरागढ़ बागेश्वर चंपावत में भूस्खलन की संभावना बेहद ज्यादा रहती है और हल्की बारिश में भी भूस्खलन का खतरा बना रहता है. लिहाजा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
लगातार बारिश बनी आफत: गौर कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बीते दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश से कई गांवों के मार्ग ध्वस्त होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. कई घर भूस्खलन से जमींदोज हो गए हैं और कई घरों में दरार आने से लोगों को शिफ्ट करना पड़ा है. वहीं भारी बारिश से कई पुलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं.