देहरादून/उत्तरकाशी: जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में आसमान से शोले बरस रहे हैं तो दूसरी ओर धरती आग उगल रही है. चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दिन में हल्की बारिश हुई. जिसके कुछ देर बाद मौसम खुल गया, अभी धाम में मौसम साफ है. हालांकि केदारनाथ और बदरीनाथ में मौसम कब बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
उत्तरकाशी में मौसम ली करवट: जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में जमकर बारिश हुई. जिससे आम लोगों सहित तीर्थ यात्रियों ने गर्मी से राहत की सांस ली. साथ ही बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. शनिवार शाम करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के चलते जिले के रामलीला मैदान, बस अड्डा, भटवाड़ी रोड़, माल रोड़ में नालियां चोक होने से नालियों का पूरा गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा. वहीं नालियों में फंसी पॉलिथीन, कचरा आदि गंदगी भी सड़कों पर आ गई. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं काली कमली बाजार के पीछे भागीरथी नदी में गिरने वाले नाले से गंदगी भागीरथी नदी में भी गिरी. जिससे नदी प्रदूषित हो गई. इधर, नगर पालिका के ईओ शिव सिंह चौहान का कहना है कि बाजार पेट्रोल पंप के पास नाले में पंचर बंद होने से समस्या हुई, जिसे ठीक कराया जा रहा है. दो पंचर बनाए जा रहे हैं, जिससे समस्या नहीं रहेगी.
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश: उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं देहरादनू , टिहरी, अल्मोड़ा जिले में के चुनिंदा जगहों पर गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़,देहरादून,टिहरी और अल्मोड़ा जिले में आकाशीय बिजली चमकने व झोकेंदार हवाएं चलने (30 से 40 किमी) की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
पढ़ें-मौसम को लेकर बड़ी खुशखबरी, उत्तराखंड में आज से 12 मई तक झमाझम बारिश के आसार